rajasthanone Logo
Beeda Planning Department: स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की सेंट्रल पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान ज्ञापन देकर फूड कोर्ट का काम रोकने की मांग की थी। जिसे विभाग के अधिकारियों ने निर्माण के कार्य को रोक दिया गया।

Beeda Planning Department: शहर के सेंट्रल पार्क में बिना स्थानीय लोगों की रायशुमारी के बीडा द्वारा बनाए जा रहे फूड कोर्ट का स्थान बदल दिया गया है। अब इसे गौरव पथ स्थित यूआईटी सेक्टर 6 की सब्जी मंडी में बनाने की तैयारी कर रहा है। बीडा के योजना विभाग के अफसरों की खराब प्लानिंग के कारण ऐसा हो रहा है। यह सेंट्रल पार्क में बिना स्थानीय लोगों की राय जाने यहां फूड कोर्ट का काम शुरू कर दिया गया था। जिस पर तकरीबन ₹50000 का खर्चा भी हो चुका था। ऐसे में जनता के पैसों की खुली बर्बादी हुई है।

1600 मीटर जमीन पर फूड कोर्ट बनाया जाएगा

आपको बता दें कि पिछले दिनों यहां के लोगों ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की सेंट्रल पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान ज्ञापन देकर फूड कोर्ट का काम रोकने की मांग की थी। जिसे विभाग के अधिकारियों ने निर्माण के कार्य को रोक दिया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विभाग का कहना है कि गौरव पर स्थित देवड़ा की सब्जी मंडी में कोर्ट का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। सब्जी मंडी की 1600 मीटर जमीन पर फूड कोर्ट बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Krishi Mandi Update: अगले सीजन में अच्छी बुवाई की संभावना, सरसों के दामों में हो सकती है नरमी

 हर दुकान 9 मीटर की होगी

वर्तमान में यहां पर सब्जी मंडी लगती है जबकि बीडा द्वारा बनाई गई बाबा मोहनराम सब्जी मंडी में दुकानों का आवंटन पहले ही कर दिया गया है। फूड कोर्ट का टेंडर 1.84 लाख रिद्धि सिद्धि एंटरप्राइज को जुलाई में जारी किया गया था, जो कि 6 महीने में पूरा होना था। पहले सेंट्रल पार्क में 1600 मीटर क्षेत्र में 11 दुकानें बनाई जानी थी। जिनमें 1500 मीटर ओपने एरिया और मात्र 100 मीटर में दुकानें बनने वाली थी। अब यह दुकानें सब्जी मंडी में बनाई जाएंगी। हर दुकान 9 मीटर की होगी।  लंबाई और चौड़ाई 3-3 मीटर की होगी।

5379487