rajasthanone Logo
Rajasthan Education: राजस्थान में सरकारी स्कूलों को डिजिटल बनाने के लिए केंद्र सरकार अब कस्तूरबा गांधी वाले का विद्यालयों में आईसीटी प्रयोगशालाओं और स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना करेगी। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Education: कक्षा शिक्षण में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए सरकारी स्कूलों के डिजिटल बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 29 राज्यों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 3564 आईसीटी प्रयोगशालाओं और 3655 स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना के लिए लगभग 288 करोड रुपए मंजूर किए हैं। यह कदम समग्र शिक्षा अभियान के तहत उठाया जा रहा है। 

विषय विशिष्ट विज्ञान प्रयोगशालाओं के लिए राशि स्वीकृत 

आपको बता दें की स्मार्ट कक्षाओं और आईसीटी और संरचना के अलावा सरकार ने माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विषय विशिष्ट प्रयोगशालाओं को स्थापित करने के लिए लगभग 6 हजार करोड़ के अलग बजट को मंजूरी दी है। इन  प्रयोगशालाओं की मदद से छात्रों को विज्ञान, गणित एवं अन्य प्रमुख विषयों में व्यावहारिक शिक्षा मिलेगी।  क्षेत्र के स्कूलों में काफी फायदा होगा क्योंकि इसके बाद छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक उपकरण प्राप्त होंगे ‌।

आईसीटी अवसंरचना के लिए वित्तीय सहायता 

समग्र शिक्षा ढांचे के तहत आईसीटी और संरचना विकास के लिए सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त दोनों स्कूलों को वित्तीय सहायता दी जाती है। हर स्कूल को आईसीटी प्रयोगशाला को स्थापित करने के लिए 5 सालों में लगभग 6 लाख तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा प्रयोगशालाओं के रखरखाव के लिए भी लगभग ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

आपको बता दें कि स्मार्ट कक्षाओं में निर्बाध इंटरनेट कनेक्टिविटी सुविधा के लिए बीएसएनल या फिर समक्ष सेवा प्रदाताओं के साथ अनुबंध किया जाएगा। 

पीएम ई विद्या और भारतनेट

शिक्षा में डिजिटल समावेशन के व्यापक दृष्टिकोण के तहत केंद्र सरकार द्वारा भारत नेट परियोजना के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का विस्तार किया जा रहा है। आपको बता दें कि ग्रामीण स्कूलों को डिजिटल शिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र से जोड़ने के लिए यह काफी जरूरी है।

यह भी पढ़ें:- Rajasthan Education: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नहीं जाना होगा शहरों में, ग्राम पंचायतों में खुलेगी ई लाइब्रेरी

 

5379487