rajasthanone Logo
Bus Accident: उच्चैन थाना क्षेत्र में ड्राइवर ने 45 यात्रियों की जान को जोखिम में डालते हुए सेवला रोड पर चल रही गंभीर नदी की सपाट से यात्रियों से भरी बस को पार गया। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Bus Accident: उच्चैन थाना क्षेत्र के सेवला हैड परसिर पर बस ड्राइवर ने लापरवाही की हद पार कर दी। जहां उसने लगभग 45 यात्रियों की जान को खतरे में डाल दिया। ड्राइवर की लापरवाही के चलते सभी यात्री कुछ पल के लिए दहशत में आ गए। बस ड्राइवर सेवला रोड पर चल रही गंभीर नदी की सपाट से यात्रियों से भरी बस को पार करके ले गया।

26000 क्यूसेक पानी गंभीर नदी होते हुए सेवला हैड पर आ रहा है

उस वक्त सपाट के दोनों तरफ कोई पुलिसकर्मी भी तैनात नहीं थे। ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए ड्राइवर ने सभी यात्रियों की जान को खतरे में डाल दिया। बस रुदावल से भरतपुर की तरफ जा रही थी। उच्चैन एसएचओ गिर्राज प्रसाद द्वारा बताया गया कि पांचना बांध से पानी छोड़ा गया है, जो की 26000 क्यूसेक पानी गंभीर नदी होते हुए सेवला हैड पर आ रहा है।

यह भी पढ़ें- Jeweller Shot: बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूटे कैश और गहने, घटना से व्यापापियों में फैला आक्रोश

गंभीर हादसा होने की संभावना थी

पानी की मात्रा बहुत ज्यादा है जिस वजह से भरतपुर से रुदावल जाने वाले रास्ते पर सेवाल हैड पर सपाट चल रही है। आपको बता दें कि 2 दिन पहले तीन से चार फीट तक सपाट पर पानी चल रहा था। ऐसे में अगर सेवला हैड पानी का भाग तेज होता तो बस नदी में भी गिर सकती थी। ऐसे में गंभीर हादसा होने की संभावना थी। 

5379487