Jeweller Shot: बीते दिन बुधवार को बयाना- भरतपुर स्टेट हाईवे पर उस समय सनसनी फैल गई ज्वेलर को पीछे से बदमाशों ने रोक कर गोली मार दी और उससे कैश और गहने लेकर भाग गए। मिली जानकारी के मुताबिक बयाना कस्बे के गांधी चौक निवासी ज्वेलर्स पिंटू सोनी पुत्र भोला जिसकी उम्र 40 साल थी। हर रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके घर आ रहा था। पिंटू की दुकान बीरमपुरा में है। शाम 6:00 बजे वह बीरमपुरा से बयाना की तरफ आ रहा था। वहीं सालाबाद रेलवे फाटक के पास तीन बाइक सवार बदमाशों में पिंटू की बाइक रुकवाई। उसके बाद बदमाशों में पिस्तौल निकाल कर पिंटू को गोली मार दी और उसे उसके पास से ₹80000 कैश और गहने से भरा बैग छीनकर भरतपुर की तरफ वापस भाग गए।
सांसद रंजीता कोली शाम सर्राफा बाजार पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही एसपी दिंकत आनंद, एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत, सीओ कृष्णाराज जांगिड और एसएचओ बाबूलाल गुर्जर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। वहीं पिंटू को तुरंत भरतपुर आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पूर्व सांसद रंजीता कोली शाम सर्राफा बाजार पहुंची और सर्राफा कारोबारियों से घटना के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़ें- Chain Snatching Case: सरियों और कट्टों से हमला कर बदमाश छीन ले गए सोने की चेन, युवक की हालत गंभीर
सर्राफा मार्केट पूरी तरह से बंद रहेगी
2 साल पहले भी कुछ बदमाशों ने मिलकर ऐसी ही एक घटना को अंजाम दिया था। जिसमें व्यापारी की मौत भी हो गई थी। वहीं फिर से इस तरह की घटना होने से व्यापारियों में आक्रोश फैल गया है। कई सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि उस घटना की एफआईआर करवाने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया था। ऐसे में फिर से ऐसी ही घटना के बाद से सर्राफा कारोबारियों में काफी गुस्सा देखने का मिल रहा है। सर्राफा संघ के अध्यक्ष मुकेश सोनी ने बताया कि गुरुवार को सर्राफा मार्केट पूरी तरह से बंद रहेगी। सभी सर्राफा व्यापारी कटरा बाजार में इकट्ठा होंगे।