Chain Snatching Case: सोमवार को कस्बे के रेटा - दुधेरी रोड पर कार में जा रहे युवक को मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने हथियारों के दम पर रोक लिया। इसके बाद उसे युवक पर बदमाशों ने सरियों और कट्टो से हमला कर उसकी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।
बदमाशों ने देसी कट्टे और पिस्तौल से कार को रुकवाया
युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे प्राथमिक इलाज के बाद अलवर रेफर कर दिया गया है। पुलिस थाने में दधेरी गांव के रहने वाले गिर्राज शरण सिंह चौधरी द्वारा मामला दर्ज करवाया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि उनका बेटा मोहित चौधरी और साथी अभिषेक चौधरी पुत्र हरीराम सोमवार शाम को कठूमर से सामान लेकर लौट रहे थे। वहीं रास्ते में बड़का निवासी प्रवीन, प्रशांत, रूपेंद्र अनुराग, रनोटा निवासी दीपक, सुडियाना निवासी चंदन और रेला निवासी ने मिलकर हमला किया। सभी ने मिलकर देसी कट्टे और पिस्तौल से कार को रुकवाया। उसके बाद मोहित को गाड़ी से बाहर निकाल कर लाठी और सरियों से मारा और चेन लूटकर मौके से भाग गए।
यह भी पढ़ें- Pali Sirana Village: सिराणा गांव में हुआ बड़ा हादसा, बंदूक का ट्रिगर दबने से युवक की गई जान
सभी आरोपी हैं फरार
डॉक्टर का कहना है कि मोहित के सिर पर 32 टांके आए हैं। हाथ, पैर और पीठ में गंभीर छोटे हैं। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल अभी सभी आरोपी फरार हैं