rajasthanone Logo
Bharatpur Development Authority: भरतपुर विकास प्राधिकरण ने गांव सेंह, मडोली एवं घसोला पहुंचकर अवैध रूप से हो रहे निर्माण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त करवाया। भरतपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 15 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई।

Bharatpur Development Authority:भरतपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार भरतपुर शहर में विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं। बीडीए ने आज 7 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। भरतपुर विकास प्राधिकरण ने गांव सेंह, मडोली एवं घसोला पहुंचकर अवैध रूप से हो रहे निर्माण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त करवाया। भरतपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 15 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई।

भूमि पर लगभग 305 भूखंड बने हुए थे

 भरतपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी मनीष ने बताया कि 31 अक्टूबर को भी प्राधिकरण के पैराफिक क्षेत्र में आने वाले आगरा जयपुर रोड राष्ट्रीय मार्ग के आसपास किया जा रहे अवैध प्लॉटिंग एवं निर्माण को ध्वस्त करवाया था। अवैध अतिक्रमणों के विरुद्ध चल रहे अभियान को लगातार सुचारू रूप से चलाते हुए आज 15 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया है। इस भूमि पर लगभग 305 भूखंड बने हुए थे। 

अतिक्रमणों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

इसके साथ ही अतिक्रमण कर्मियों को सूचित किया गया है कि नियम अनुसार भू उपयोग समपरिवर्तन कर लेआउट अनुमोदित करावे। उन्होंने बताया कि अवैध अतिक्रमणों के विरुद्ध यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें- Illegal dumping: हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बिना एनओसी चल रहा कचरा डिपो, एयरपोर्ट तक बढ़ा बर्ड हिटिंग का खतरा

उन्होंने बताया कि कुछ लोग बिना बीडीए की अनुमति के प्लॉटिंग का काम कर रहे है। उन लोगों द्वारा उन्हें प्लॉट को लोगों को बेचा जा रहा है। उन्होंने भूमि खरीददारों से कहा है कि पहले यह जानकारी कर ले कि यह जमीन अप्रूव्ड है या नहीं। आगे कोई नुकसान ना हो इसके लिए पहले जानकारी करनी चाहिए उसके बाद ही जमीन खरीदनी चाहिए।

5379487