Bharatpur Road Close: भरतपुर की तहसील रुदावल के सेवला हेड में पिछले पांच दिनों से पानी क्षमता से अधिक बह रहा है। भरतपुर रुदावल मार्ग इस समय पानी में डूबा हुआ है। सेवला हेड सपाट पर पानी बहने की वजह से प्रशासन ने भरतपुर मार्ग को पूरी तरह से बैरिकेटिग करके बंद कर दिया है। जिसकी वजह से आने जाने वाले राहगीरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं क्षेत्र में बाढ़ का संकट गहरा गया है।
पानी जीवन को अस्त-व्यस्त करने का काम कर रहा
स्थानीय लोगों ने बताया कि सेवला हैड की सपाट पर बह रहा पानी है। सड़क पर पानी भरा होने से लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि इन दोनों वैसे भी बारिश का मौसम चल रहा है। एक तो बारिश का पानी और ऊपर से पांचना बांध का पानी जीवन को अस्त-व्यस्त करने का काम कर रहा है।
ज्वार बाजरे फसल को बर्बाद कर चुका है पानी
स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन भी काफी सख्त दिखाई दे रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट रूप से मना किया है कि कोई भी बैठे हुए पानी में सफर नहीं करेगा। इसके साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा पुलिस की सहायता से बेरीकेटिंग भी करवाई गई। लेकिन लोगों का कहना है कि यह पानी उनकी ज्वार बाजरे फसल को बर्बाद कर चुका है और घरों में घुस रहा है।
यह भी पढ़ें- Bhusawar Darwaza: भुसावर दरवाजा आज अपनी पहचान खोने की कगार पर, आएदिन गिरते रहते हैं पत्थर और मलवा
इसीलिए प्रशासन को कोई सार्थक पहल इसमें करनी होगी और लोगों को जो असुविद्या हो रही है उससे छुटकारा दिलवाना होगा। ग्रामीणों ने बताया कि पानी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जहां पानी पहले एक दो फीट था वह अब तीन से चार फीट पहुंच चुका है।