Numaish Mela Shops: भरतपुर में नुमाइश मेले के लिए दुकानों का आवंटन हो रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा नुमाइश मेले में दुकानों का आवंटन किया गया। दुकानों का आवंटन बोली के माध्यम से हुई। नुमाइश मेले में व्यापारी दुकानों की बोली लगाने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए। व्यापारी राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी दुकान लगाने के लिए भरतपुर पहुंचते हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस बार दुकानों का आवंटन ऑनलाइन किया जाना था, लेकिन सरवर अपडेट नहीं होने की वजह से ऑफलाइन ही आवंटन हो रहा है।
दुकानों का आवंटन निष्पक्ष तरीके से किया जाए
अपना व्यापार करने के लिए भरतपुर पहुंचे व्यापारियों ने बताया कि यह व्यापारियों के लिए एक सुनहरा मौका होता है। नुमाइश में दुकान लगाकर अच्छी खासी आमदनी होती है और नुमाइश में मनोरंजन के भी साधन आते हैं। दुकानदारों का कहना है कि दुकानों का आवंटन निष्पक्ष तरीके से किया जाए क्योंकि देखने में आता है कि कई बार लोग साथ गांठ करके अवैध रूप से भी दुकानों का आवंटन प्राप्त करते हैं।
यह भी पढ़ें- Krishi Mandi Update: चना और गेहूं के भाव में तेजी की उम्मीद, सरसों के दाम स्थिर रहने के आसार
व्यवस्थाएं थोड़ी गड़बड़ हो जाती हैं
इस पर व्यापारियों ने कहा कि अनियमित रूप से लगाई जाने वाली बोली की वजह से व्यवस्थाएं थोड़ी गड़बड़ हो जाती हैं क्योंकि कुछ लोग अमानत राशि बढ़ाने के चक्कर में बेकार में बोली लगा जाते हैं जिसके चलते उन्हें भी मजबूरी में बोली बढ़ानी पड़ती है। इसलिए व्यापारियों की मांग है की दुकानों का आवंटन निष्पक्ष तरीके से हो।