rajasthanone Logo
 Krishi Mandi Update: सरसों के भाव में स्थिरता रहने की उम्मीद है। सरसों की डिमांड ज्यादा नहीं देखने को मिल रही है। ऐसे में इसके दावों में स्थिरता रह सकती है। जानें कृषि मंडी का हाल।

 Krishi Mandi Update: कृषि मंडी से मिली जानकारी के मुताबिक चना के भाव में आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं। वहीं कीमतों के उछाल से किसानों को फायदा मिलने की आशंका है। ऐसे में उपभोक्ताओं को ज्यादा दाम चुकाने पड़ सकते हैं। मंडी के व्यापारी गजानंद गुप्ता द्वारा बताया गया कि चना की डिमांड आने वाले दिनों में बढ़ने की संभावना है। ऐसे में चना के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे ही गेहूं की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है और चना के भाव की तरह गेहूं के भाव में भी तेजी देखने को मिल सकती है।

सरसों की डिमांड ज्यादा नहीं देखने को मिल रही

वहीं आपको बता दें कि त्यौहार का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में भाव में तेजी होने होने की उम्मीद है। इसके साथ ही आपको बता दें कि सरसों के भाव में स्थिरता रहने की उम्मीद है। सरसों की डिमांड ज्यादा नहीं देखने को मिल रही है। ऐसे में इसके दावों में स्थिरता रह सकती है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिमांड में उतर-चराव के दौरान भावों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Power Cut: शहर के इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल, जानें शेड्यूल

चना और सरसों के भावों में नरमी रही

वहीं बीते दिन मंगलवार को चना और सरसों के भावों में नरमी रही। अन्य जिंसों के भावों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। आपको बताते चलें कि मंडी में जिंसों के भाव गेहूं के 2560 से 2680 प्रति क्विंटल, जौ 2250 से 2450 रुपए प्रति क्विंटल, चना 5450 से 5650 रुपए प्रति क्विंटल, सरसों 6450 से 6950 प्रति क्विंटल और ग्वार 4000 से 4700 रुपए प्रति क्विटंल रहे।

5379487