rajasthanone Logo
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में दो बहने सड़क के किनारे बेहोश हालत में मिली हैं। दरअसल कार सवाल कुछ बदमाशों ने उन पर लाठी से हमला कर दिया। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Bharatpur News: भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके में देर शाम 2 बहने सड़क के किनारे बेहोश हालत में मिली। जिनको लोगों ने आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। देर रात जब दोनों बहनों को होश आया तो उसके बाद उन्होंने परिजनों को पूरी घटना बताई। दोनों ने बताया कि कुछ बदमाश पिछले 10 दिन से उनका पीछा कर रहे थे इसी दौरान गुरुवार को कार सवार बदमाशों ने उन पर लाठी से हमला कर दिया। 

कई दिनों से कर रहे थे पीछा

छोटी बहन ने बताया कि मैं और मेरी बड़ी बहन भरतपुर पढ़ने आते हैं।  कुछ लोग हमारा कई दिनों से पीछा कर रहे थे।  हम दोनों बहने शाम को घूमने जाती थी तब भी वे लोग हमारा पीछा करते थे। नाबालिग ने बताया है कि वह और उसकी बड़ी बहन गुरुवार को शाम को करीब 4:00 बजे घूमने जा रही थी तभी कुछ लोग आए और अपनी गाड़ी को हमारे आगे लगा दिया। 

गाड़ी में से दो-तीन लोग निकले और उन्होंने हम दोनों बहनों की जमकर पिटाई कर दी। जब मेरी बड़ी बहन में परिवार वालों को फोन करने के लिए फोन निकला तो वह फोन को छीन कर ले गए उन्होंने हम दोनों बहनों से गाली गलौच भी की। 

पैरों पर मारे लोहे के पाइप

वहीं नाबालिग का कहना है कि हमलावरों के सामने आने पर उनकी पहचान कर लूंगी उन्होंने मेरे पैर में लोहे के पाइप मारे हैं। वहीं दूसरी ओर थाना चिकसाना प्रभारी एडिशनल एसपी की शंकर लाल जी ने बताया इलाके की दो लड़कियों को आरबीएम में अस्पताल में भर्ती  हुए है।  जैसे ही आरबीएम हॉस्पिटल जाकर देखा तो उनके माता-पिता साथ में थे।

यह भी पढ़ें- Vande Bharat Train: बीकानेर से दिल्ली तक का सफर हुआ आसान, अब मात्र 6 घंटे में तय करें दूरी, जानें कब से होगा संचलन

5379487