rajasthanone Logo
Banswara Canal Project : परियोजना के 21 नवंबर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद जिले की 6 तहसीलों के 338 नॉन-कमांड गांवों को सिंचाई और पेयजल की नियमित आपूर्ति मिल सकेगी।

Banswara Canal Project : बांसवाड़ा जिले की वर्षों पुरानी पानी की समस्या को दूर करने के लिए बनाई जा रही अपर हाई लेवल कैनाल परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। करीब 2248 करोड़ रुपये की लागत वाली इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 1150 मीटर से अधिक लंबी टनल की खुदाई अब पूरी हो चुकी है। दिसंबर 2024 में शुरू हुआ यह कार्य 60 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम की दिन-रात मेहनत से लगातार प्रगति कर रहा है। पहाड़ों को काटकर बनाई जा रही यह टनल सिंगपुरा से समाईपुर होते हुए भापोर की ओर निकलेगी। 

परियोजना के 21 नवंबर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद जिले की 6 तहसीलों के 338 नॉन-कमांड गांवों को सिंचाई और पेयजल की नियमित आपूर्ति मिल सकेगी। प्रशासन का दावा है कि यह योजना बांसवाड़ा की कृषि और ग्रामीण जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी।

अपर हाई लेवल केनाल परियोजना में 1150 मीटर टनल खुदाई पूरी

बांसवाड़ा जिले की 2248 करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी अपर हाई लेवल केनाल परियोजना तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसकी खुदाई दिसंबर महीने में 2024 से की जा रही है। जो लगभग 1150 मीटर तक खुदाई किया जा चुका है। इसके अलावा और भी छोटी टनल बनेगी जिससे नहर का पानी बहेगा। टनल की प्रतिदिन 6 मीटर तक खुदाई की जा रही है। हल्का मैटेरियल मिलने पर सुरक्षा के लिए भारी लोहे के पाइप लगाकर सपोर्ट भी तैयार किया जा रहा है।

सिंगपुरा टनल में 60 सदस्यीय टीम का 24 घंटे काम जारी

सिंगपुरा टनल में 60 सदस्यीय टीम लगातार 24 घंटे कार्य कर रही है। 5 एचपी मोटर टनल के हर 100 मीटर की दूरी पर लगाई जा रही है। एक शिफ्ट में करीब 250 किलो विस्फोटक से ब्लास्टिंग की जाती है और 20-25 मजदूर लगातार काम संभालते हैं। टनल के अंदर बड़ी पाइपों से हवा भेजकर वेंटिलेशन का खास ध्यान रखा जा रहा है। बारिश में भी काम नहीं रुका, जिससे परियोजना की स्पीड बरकरार रही।

यह भी पढ़ें...एक ही परिवार के 7 सदस्यों को उम्रकैदः एक गलती ने कर दिया सब तबाह, राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

5379487