rajasthanone Logo
Nuh Rajasthan Highway: राजस्थान में अब नूंह से राजस्थान की सीमा तक 4 लेन राजमार्ग बनने जा रहा है ‌। आइए जानते हैं इससे किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा।

Nuh-Rajasthan Highway: मेवात क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही है बेहतर सड़क नेटवर्क की मांग को आखिरकार पूरा किया जा रहा है। दरअसल अलवर दिल्ली मार्ग पर नूंह से फिरोजपुर झिरका होते हुए राजस्थान सीमा तक 49 किलोमीटर का एक चार लेन राजमार्ग बनाया जाएगा। इस परियोजना के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने निविदाएं जारी कर दी हैं। आपको बता दें कि इसके लिए अनुमानित लागत लगभग 480 करोड़ रुपए है।

कब तक पूरा होगा कार्य 

इसका निर्माण कार्य लगभग 2 सालों के अंदर पूरा हो जाएगा। आपको बता दें कि इस परियोजना के तहत मालब और भादस गांव के पास पांच अंडर पास और दो बाईपास भी बनाए जाएंगे। फिलहाल अलवर नूंह मार्ग की हालत बहुत ज्यादा खराब है। यहां से गुजरते वक्त यात्रियों को गधों का सामना करना पड़ता है, जिससे सबसे ज्यादा तकलीफ भारी वाहनों को होती है। अब नया 4 लेन राजमार्ग बनने के बाद सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और साथ ही अलवर से नूंह, फिरोजपुर झिरका और राजस्थान सीमा तक की यात्रा और भी ज्यादा तेज और आरामदायक हो जाएगी।

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि जैसे ही केएमपी एक्सप्रेस वे और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से राजमार्ग जुड़ता है तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संपर्क में भी सुधार होगा।

मेवात क्षेत्र के लिए आर्थिक विकास

इस नए मार्ग से आर्थिक विकास में भी बदलाव आने की उम्मीद है। किसानों, व्यापारियों और उद्योगपतियों को इससे काफी ज्यादा लाभ होने वाला है क्योंकि बेहतर सड़क बुनियादी ढांचे की वजह से माल का परिवहन तेज होगा। फल और सब्जी उगाने वाले किसान भी कम समय में अपने उत्पाद बाजारों तक पहुंचा पाएंगे।

इसे भी पढ़ें- Indian Railways: जयपुर जंक्शन पर इस माह कई ट्रेनों को किया गया आंशिक रद्द, जानिए कैसा रहेगा पूरा शेड्यूल

 

5379487