rajasthanone Logo
Ajmer Water Project: अजमेर के उत्तरी क्षेत्र की जल की दिक्कतों का समाधान होने जा रहा है। 270 करोड़ की परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Ajmer Water Project: अजमेर उत्तर में लंबे समय से चली जा रही पेयजल समस्या का जल्द ही निवारण होने जा रहा है। दरअसल 270 करोड़ की पाइपलाइन परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है। इस परियोजना के तहत नसीराबाद से नौसर तक 51 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी और साथ ही तीन प्रमुख सेवा जलाशयों का निर्माण भी किया जाएगा। आपको बता दें कि इस परियोजना को अब तकनीकी और वित्तीय दोनों तरह की मंजूरी मिल चुकी है। जलदाय विभाग द्वारा इस परियोजना के लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं। 

अजमेर उत्तर और दक्षिण के लिए जल विभाग 

इस परियोजना के अंतर्गत अजमेर उत्तर और दक्षिण के लिए जल वितरण नसीराबाद में ही अलग कर दिया जाएगा। यह पाइप लाइन नसीराबाद से बीर होते हुए कोटरा तक पानी ले पहुंचाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि तीन प्रमुख सेवा जलाशय भी बनाए जाएंगे। कोटरा और लोहागढ़ में 30-30 एमएलडी क्षमता वाले दो और पृथ्वीराज नगर में 20 एमएलडी क्षमता वाला एक। इसके अलावा पंपिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे और पानी की आपूर्ति ग्रेविटी फ्लो के जरिए की जाएगी। 

आपको बता दें फिलहाल अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण के माध्यम से पानी की आपूर्ति पर निर्भर है। इस वजह से कहीं क्षेत्र में दबाव की समस्या और कमी पैदा होती है। 

नेतृत्व और सतत प्रयास 

इस परियोजना के संभव होने का श्रेय जलदाय विभाग के अधिकारियों को जाता है, जिनका नेतृत्व सहायक अभियंता रामचंद्र राड कर रहे थे। इंजीनियरों द्वारा आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने , आपत्ति को दूर करने के लिए जयपुर में डेरा डाला गया।

इसे भी पढ़ें-Nuh Rajasthan Highway: नूंह से राजस्थान बॉर्डर तक बनेगा 4 लेन हाईवे, 480 करोड़ रुपए से होगा निर्माण, जानिए किसे मिलेगा लाभ

5379487