rajasthanone Logo
Minor Minerals: राजस्थान में माइनर खनिजों जैसे बजरी, चूना पत्थर, मार्बल इत्यादि की दरों में भजनलाल सरकार ने रॉयल्टी की दरों में 10 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक वृद्धि कर दी हैं।

Minor Minerals: राजस्थान में माइनर खनिजों की दरों में भजनलाल सरकार ने रॉयल्टी बड़ा दी है। सरकार ने रॉयल्टी की दरों को इन खनिजों पर 10 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक वृद्धि कर दी हैं। राजस्थान सरकार के इस कदम से अब बजरी, चूना पत्थर के साथ ही अन्य माइनर खनिजों के दाम बाजार में बढ़ जाएंगे। इस वृद्धि का सीधा असर आम जनता की जेब पर निर्माण गतिविधियों पर बोझ के रूप में  पड़ने वाला है। सरकार के उद्योग विभाग ने इस बढ़ोतरी पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह पारदर्शिता बढ़ाने वाला कदम है।

अधिसूचना के माध्यम से दरें हुई लागू

बता दें राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बढ़ी हुई दरों को राज्य के विभिन्न जिलों में खनन कर रही खनन इकाइयों  पर 23 जुलाई से प्रभावी माना गया है। सरकार का मानना है कि राज्य की खनिज संसाधनों के व्यावसायिक दोहन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ही रॉयल्टी दरों में बढ़ोतरी का व्यापक संशोधन किया गया है। जो कि पर्यावरणीय संतुलन, खनिज नीति 2022 के आधार पर खनन क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ ही पर्यावरणीय नियमन को भी सुदृण करने में सहायता मिलेगी।

जानें बढ़ी हुई दरों के बाद खनिजों की कीमतें

राजस्थान सरकार के राजपत्र द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर राज्य में सेंड स्टोन की नई रेट 320 रुपए प्रति टन के हिसाब से तय की गई है। जब कि के जालौर, करौली तथा बूंदी जिलों के लिए 180 रु निर्धारित की गई है। वहीं लाइम स्टोन की दर 170 रुपए प्रति टन, लाइम स्टोन एंड लाइम की दर 175 रु. मेसनरी स्टोन का भाव 55 रु. लाइम कंकर की दर 40 रु. मार्बल की दर 550 रु. ग्रेनाइट का भाव 300 रु. स्लेट स्टोन का भाव 210 रु. ब्रिक्स अर्थ का रेट 200 रु. ब्रिक अर्थ का भाव 40 रु. बजरी का भाव 60 रु. तथा अगाटे का रेट 180 रु. प्रति टन के भाव से निर्धारित किया गया है।

इसे भी पढ़ें-  Rajasthan Housing Board: जयपुर सहित राजस्थान के इन 5 जिलों में जमीनें हुई महंगी, जानें बढ़ी दरों से कितना पड़ेगा जेब पर असर

5379487