rajasthanone Logo
Rajasthan Veterinary Job: राजस्थान के पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी के 125 पद और पशुधन निरीक्षकों के 500 पदों की नौकरी हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Rajasthan Veterinary Job: राजस्थान पशुपालन विभाग अपने सभी रिक्त पदों को भर रहा है। इसी कारण से 625 पदों की भर्ती फिलहाल अस्थाई आधार पर जल्द होनी है। जी हां पशुपालन विभाग ने पशु चिकित्सा अधिकारी के 125 पद और पशुधन निरीक्षकों के 500 पदों की नौकरी हेतु अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन स्वीकार किए जाएंगे, जिसके लिए एक ही दिन का समय दिया गया है।

इन 8 जिलों में निकली भर्ती

आपको बता दें पशुपालन मंत्री ने इसकी जानकारी दी, जिसके अनुसार जोधपुर, फलौदी, बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, पाली, सिरोही और जालौर जिले में पशु चिकित्सा अधिकारी और पशुधन निरीक्षकों की भर्ती की जानी है। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। विभाग ने सभी अभ्यर्थियों से अपने दस्तावेजों की मूल प्रति साथ लाने को कहा है। ध्यान रहे आवदेन के लिए महज एक दिन का ही समय दिया गया है।

कितनी होगी सैलरी?

राजस्थान पशु चिकित्सा अधिकारी और पशुधन निरीक्षकों की ये नियुक्ति अस्थाई तौर पर महज तीन महीने या फिर राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों के उपलब्ध होने तक होगी। इसका मतलब ये है कि जैसे ही राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थी आते हैं आपकी नौकरी छूट जाएगी। बात करें वेतन की तो विभाग के मुताबिक पशु चिकित्सा अधिकारी को 56 हजार 100 रुपए और पशुधन निरीक्षक को 26 हजार 300 रुपए प्रतिमाह फिक्स सैलरी दी जाएगी।

और पढ़ें...How To Make Resume: रिज्यूमे बनाते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल, अच्छा पड़ेगा इम्प्रेशन
 

कहां और कब जमा होंगे आवेदन?

पशु चिकित्सा अधिकारी के अभ्यर्थियों को टोंक रोड, जयपुर स्थित पशुधन परिसर में अपना फॉर्म 31 मई 2025 की सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच जमा करना होगा। वहीं, दूसरी ओर पशुधन निरीक्षक पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने ही जिले के पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में जाकर 31 मई को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच आवेदन पत्र जमा करना होगा।

 

5379487