rajasthanone Logo
Jaipur Day Care Center: राजस्थान में कैंसर रोगियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। दरअसल राज्य सरकार ने जन स्वास्थ्य पहल के तहत डे केयर सेंटर का निर्माण किया है। आइए जानते हैं कैसे मिलेगा इससे फायदा।

Day Care Center Of Jaipur: कैंसर रोगियों के लिए एक नई उम्मीद जगी है। दरअसल राज्य सरकार ने अपनी जन स्वास्थ्य पहल के अंतर्गत निशुल्क कैंसर देखभाल सेवाओं का विस्तार किया है। आपको बता दें कि अब रोगियों की कीमोथेरेपी, परामर्श या नैदानिक परीक्षणों के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना होगा। जयपुर के सांगानेर में हाल ही में खोले गए केंद्र के साथ 41 जिलों के 61 जिला अस्पतालों में कीमोथेरेपी और पैलिएटिव केयर के लिए डे केयर सेंटर स्थापित कर दिए गए हैं। 

 एक नई उम्मीद की किरण 

यह पहले 33 अस्पतालों में उपलब्ध था लेकिन अब इसे दोगुना कर दिया गया है। यें केंद्र चिकित्सा उपचार प्रदान करने के साथ-साथ रोगियों और उनके परिवारों को मनोवैज्ञानिक सहायता और व्यावहारिक सहायता भी देते हैं। इन सेंटर से सबसे ज्यादा फायदा मूंह, फेफड़े, स्तन, गर्भाशय ग्रीवा, अंडाशय, पेट, सिर और गर्दन के कैंसर से पीड़ित रोगियों को हो रहा है। 

जयपुर का राज्य कैंसर संस्थान उत्कृष्टता केंद्र घोषित 

प्रताप नगर में स्थित राज्य कैंसर संस्थान को उत्कृष्टता केंद्र घोषित कर दिया गया है। यहां पर कैंसर डे केयर के लिए 170 बिस्तर आवंटित किए गए हैं। अब यह जगह जिला अस्पतालों के डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारियों के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में काम करेगी। आपको बता दें कि ब्यावर, बालोतरा, डीडवाना-कुचामन, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरौर, फलौदी, सलूम्बर, सिरोही, दोसा, जालौर और बूंदी के अस्पतालों में भी नए संचालित डे केयर सेंटर कैंसर रोगियों की समय पर देखभाल करेंगे।

रेडियोथेरेपी और त्वरित निदान 

जल्द ही सरकार द्वारा इन केंद्रों में कीमोथेरेपी के साथ-साथ रेडियोथैरेपी की सेवा भी शुरू की जाएगी। जब भी मरीज प्रारंभिक परामर्श के लिए आएंगे तो उनके नमूने साथ के साथ ही एकत्र किए जाएंगे और इसी के साथ बायोप्सी प्रशिक्षण के लिए निकटतम सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेज दिए जाएंगे। जैसे ही रिपोर्ट आ जाएगी इसके बाद डॉक्टर अगले उपचार का निर्णय लेंगे। चाहे फिर वह रेडियोथैरेपी हो या फिर दवा आधारित कीमोथेरेपी, सब कुछ इस जगह पर प्रदान किया जाएगा।

इसे भी पढ़े:-Rajasthan  Health Yojana: मां योजना में 43 लाख मरीजों का मुफ्त इलाज,  अब रोबोटिक सर्जरी की सुविधा होगी उपलब्ध

5379487