rajasthanone Logo
Jodhpur Water Supply: जनता जल योजना के तहत जोधपुर समेत 5 जिलों में जल आपूर्ति से जुड़ा कार्य इस माह पूरा होने की उम्मीद है। इससे लाखों लोगों को पानी की किल्लत से राहत मिलेगी।

Jodhpur Water Supply Project : जोधपुर समेत 5 जिलों के लगभग 70 लाख लोगों व हजारों औद्योगिक इकाइयों को पानी की आपूर्ति करने वाला राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल का तीसरा चरण एक बार पुनः अपने निर्धारित समय से पीछे चल रहा है। इस फेज को मई में पूरा हो जाना चाहिए था पर अब उम्मीद है कि यह इस वर्ष के अंतिम महीने तक पूरा हो सकेगा। इस विलंब के पीछे पर्याप्त संख्या में मजदूरों का न मिलना है। ये बात आज केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व जल विभाग के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के सामने आई।

पम्प हाउस का काम भी अपूर्ण

पाइप लाइन के साथ ही पम्प हाउस बनाने की भी योजना चल रही है जिसके जरिए पानी को लिफ्ट कर पाइप लाइन से जोधपुर लाया जाना है। सबसे पहला पम्प हाउस मदासर पास ही बन रहा है। ये इलाका पूरी तरह से रेगिस्तानी होने के कारण यहां काम करने के लिए मजदूरों का मिलना मुश्किल हो जाता है। इसी कारण काम अपेक्षाकृत बहुत धीमी रफ्तार से हो पा रहा है।

समय पर काम न करने पर पेनाल्टी

इस प्रोजेक्ट के तहत जो कंपनियां समय पर काम नहीं पूरा कर रही हैं उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा और उनके ऊपर पेनाल्टी भी लगाने की चेतावनी दी जाएगी।

प्रोजेक्ट की प्रमुख बातें 

•200 किमी पानी पाइप लाइन द्वारा मदासर से जोधपुर पहुंचाया जाएगा।

•अभी तक 1355 करोड़ रुपए की लागत तक के कार्यों के लिए हरी झंडी दिखाई गई है।

•इस प्रोजेक्ट से 6 शहर और 2100 से अधिक गांवों को पानी पहुंचाया जाएगा।

•1534 एमसीएएफटी जल का मदासर में रिजर्वायर होना निर्धारित है।

•7 स्थानों पर पंप हाउस बनाए जा रहे हैं।

जनता जल योजना पर भी विशेष ध्यान

इस संबंध में जनता जल योजना के अंतर्गत हैंडपंप व अन्य जल संसाधनों पर भी काम करने की जरूरत है, केवल लिफ्ट कैनाल की निर्भरता से काम नहीं चलेगा। इसके तहत श्री शेखावत ने जेजेवाईएम की समीक्षा करते हुए नगरीय क्षेत्रों में जलापूर्ति के विषय में विस्तार से जानकारी ली।

ये भी पढ़ें...PKC ERCP: पेयजल संकट से राहत देने वाली परियोजना ईआरसीपी के लिए अलवर में खुला कार्यालय, जिले के लिए साबित होगा वरदान

 

5379487