rajasthanone Logo
Sawan Special Jaipur Mandir: सावन के इस माह में जयपुर के प्राचीन सदाशिव ज्योतिर्लिंगेश्वर  महादेव मंदिर में अगर दर्शन करते हैं, तो आपके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। 

Sawan Special Jaipur Mandir: देश में सावन को लेकर शिव मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है। शिव भक्तों के द्वारा दूर- दूर से कावड़ यात्रा लायी जा रही है, जिसमें भक्त इस सावन में शिव भक्ति में मदमस्त होकर सावन का आनंद उठा रहे हैं। वहीं जो लोग कावड़ यात्रा ले जाने में सक्षम नहीं है, उनके द्वारा अपने पास के मंदिरों में जाकर ही भगवान शिव की आराधना की जाती है। वहीं आपको बता दें कि अगर कोई भक्त अपने व्यस्त कार्यों की वजह से कावड़ यात्रा नहीं ले जा सकते हैं, तो वे किसी प्राचीन मंदिर में जाकर पूजा करें। इससे उनको आधी कावड़ यात्रा के जितने फल प्राप्त होता है। 

सावन में करें इस प्राचीन शिवलिंग का जलाभिषेक

जयपुर के कुकस में सदाशिव ज्योतिर्लिंग ईश्वर महादेव मंदिर स्थित है। जो जयपुर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इस मंदिर में शिवलिंग का वजन 5 टन किलो रखा गया है। साथ 1 से 14 मुखी रुद्राक्ष से बना हुआ है। इस मंदिर में सावन के समय मान्यता और अधिक बढ़ जाती है। इस मंदिर में भक्त महादेव के सामने आपनी आस्था को प्रकट करने के लिए शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। 

सावन में प्राचीन मंदिर की मान्यता

सावन में अगर कोई भी भक्त इस मंदिर में जाता है, तो उसे बिगड़े हुए काम भी बनने लगते हैं। इसके साथ ही जिन कार्यों के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे हो, लेकिन फिर भी वो पूरे नहीं हो रहे हैं। तो इस सावन के सोमवार या फिर सावन के किसी भी दिन जाकर शिवलिंग की पूजा करें। इससे आपके सरकारी नौकरी के लिए किए गए मेहनत का फल मिलेगा और इसके साथ ही आप कहीं घर खरीदने का सपना भी पूरा होगा।

12 ज्योतिर्लिंगों का करें एक साथ दर्शन

इस मंदिर में अष्टधातु से बनी हुई भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा विराजमान है, जिसमें 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन होते हैं।  और वहीं बता दें कि देश के अलग-अलग जगहों पर 12 ज्योतिर्लिंग मौजूद है। जिनका दर्शन बहुत कम लोगों को होता है। ऐसे में अगर आप भी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए जानें का पुण्य प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस मंदिर में सावन के समय अवश्य जाए।

इसे भी पढ़े:- Sawan Shiv Mandir: सावन में करें 400 साल पुराने शिव मंदिर में पूजा, जहां महादेव के 11 रुद्र रूपों की आराधना से पूर्ण होगी मनोकामनाएं

 

5379487