rajasthanone Logo
Sawan Shiv Mandir: सावन में अगर आप जयपुर के इस 400 साल पुराने शिव मंदिर में 11 रुद्र रूपों की आराधना करते हैं, तो आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है। 

Sawan Shiv Mandir:  जयपुर को किलों, महलों के लिए तो जाना ही जाता है, लेकिन इसके अलावा भी जयपुर के किलों पहाड़ों में मौजूद मंदिरों के लिए भी जाना जाता है। जयपुर में वैसे तो कई मंदिर है, लेकिन की मंदिरों के होते हुए भी सभी मंदिरों को अपनी एक खासियत के लिए जाना जाता है। इन मंदिरों को लेकर लोगों की अटूट आस्था और विश्वास जुड़ा हुआ है। जिसकी वजह से भक्तों के द्वारा इन मंदिरों में दर्शन करने के लिए जाया जाता है। लेकिन जब सावन का माह शुरू होता है और उसमें भी जब सावन का सोमवार होता है। उस दिन इन सभी मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ती है। सुबह के चार बजे से ही लोगों की शिव मंदिरों में लाइन लगना शुरू हो जाती है।

सावन में करें रुद्र महादेव मंदिर में पूजा

जयपुर के कई मंदिरों के बारे में आप जानते होंगे, लेकिन कभी आपने जाना है कि सिसोदिया रानी बाग के पास रुद्र महादेव का मंदिर स्थित है। इस मंदिर में 400 साल पुरानी प्राचीन शिवलिंग विराजमान है, जिसकी विशेष मान्यता है। शिवपुराण में इस बात का जिक्र किया गया है कि सावन के माह में प्राचीन शिव मंदिर में जाकर उनकी आराधना करनी चाहिए। जिससे आपके जीवन में आने वाली कष्टों को महादेव दूर कर देते हैं। इस मंदिर में मन को शांति भटके मुसाफिरों को अपनी मंजिल मिलती है। 

11 रुद्र रूपों की होती है आराधना

जयपुर में मौजूद इस मंदिर में महादेव के 11 रुद्र रूपों की आराधना की जाती है। जिसमें महादेव के आज पाव , कपाली और शास्ता के साथ विम्भूष्ठ, भव, चिंगत, भीम, विरूपाक्ष, विलोहित और अहीर फुन्य इन रूपों को पूजा जाता है। इन 11 रुद्र रूपों का प्रमाण शिवपुराण और स्कंद पुराण में मिलता है। इसके साथ ही इन रुद्र रूपों की पूजा सालों से चलती हुई आ रही है।

सावन में मंदिर की मान्यता

जयपुर के रुद्र महादेव मंदिर को लेकर लोगों की मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से महादेव के सामने अपनी बात रखने सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। लेकिन इसके लिए आपको सावन के सोमवार अपनी सच्ची श्रद्धा से महादेव को  प्रसन्न करना होगा। जिसके लिए आप बेलपत्र, मोगरा और दूध महादेव को अर्पित कर सकते हैं। जिससे महादेव आपके प्रयासो को देख अपनी कृपा की आप पर बरसात करेंगे और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएगी।

इसे भी पढ़े:- Jaipur Shiv Mandir: सावन में करें जयपुर के चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर का दर्शन, पूरी होगी हर मनोकामना 

5379487