rajasthanone Logo
Ghar Ghar Solar Yojana: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड की ओर से सोमवार से जयपुर में घर घर सोलर योजना अभियान की शुरूआत की गई है। इसके तहत मात्र 7 हजार 499 रुपए की शुरूआती रकम देकर आमजन सोलर पैनल लगवा सकते है।

Rajasthan Solar Panel: यदि आप रूफटॉप सोलर लगवाने की सोच रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोमवार से जयपुर में टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड यानी टीपीआरएएल द्वारा अभियान की शुरूआत की गई है। इससे राज्य के लोग सस्ते दामों में सोलर पैनल लगवा सकेंगे। 

कितने में लगवा सकेंगे कनेक्शन?

कंपनी की ओर से ऐलान किया गया है कि मात्र 7 हजार 499 रुपए की शुरूआती रकम देकर आमजन सोलर पैनल लगवा सकते है। शेष राशि मासिक किश्तों में भरी जा सकेगी। इसके अलावा एक साल का फ्री बीमा भी कंपनी की ओर से दिया जाएगा। 

क्या अभियान के पीछे का मकसद?

इस दौरान टाटा पावर के सीईओ व एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा ने कहा कि टाटा पावर द्वारा इस अभियान की शुरुआत राजधानी जयपुर से की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को ऊर्जा के प्रति आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही इससे हमारे पर्यावरण को भी लाभ होगा। 

ये भी पढ़ें:- PKC ERCP: पेयजल संकट से राहत देने वाली परियोजना ईआरसीपी के लिए अलवर में खुला कार्यालय, जिले के लिए साबित होगा वरदान

क्या है घर घर सोलर योजना?

इस कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है कि हर घर व हर व्यक्ति को ऊर्जा के प्रति आत्मनिर्भर बनाया जाएं। इस अभियान से हम लोगों को बिजली बनाने की प्रक्रिया में अपने साथ जोड़ सकते हैं। घर घर सोलर योजना के तहत तीन किलोवाट तक के सोलर पैनल पर राज्यों में 73 हजार की सब्सिडी दी जा रही है। इस मुहिम में टाटा पावर सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रहा है। 

स्कूलों में बच्चों को बताएं जाएंगे सोलर पैनल के फायदे 

इस अभियान के तहत कंपनी बच्चों के स्कूलों में जाकर कैंपेन आयोजित करेंगी जिससे उन्हें रूफटॉप सोलर के बारे में पता चल सके। साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से भी यह आमजन के लिए कैसे फायदेमंद होगा इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। 

क्या है पीएम सूर्य घर योजना?

पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से सभी घरों के लिए दो किलोवाट के लिए 30 हजार प्रति किलोवाट की सब्सिडी दी जाती है। वहीं अगले एक किलोवाट के लिए 18 हजार रुपए प्रति किलोवाट की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाती है।

5379487