rajasthanone Logo
Jaipur Rojgareshwar Mahadev Mandir: जयपुर के रोजगारेश्वर महादेव मंदिर में इस सावन पूजा करके रोजगार पा सकते हैं। 

Rojgareshwar Mahadev Mandir: देश में कई मंदिरों के बारे में सुना होगा, जिनकी अनोखी मान्यताएं और लाखों लोगों का विश्वास जुड़ा हुआ है। इन मंदिरों मे लोग भगवान के पास अपनी समस्याएं लेकर जाते हैं। लेकिन आपने शायद ही सुना होगा एक ऐसे मंदिर के बारे में जो केवल जाना ही रोजगार के लिए जाना जाता है। आप सभी को भी हैरानी हो रही होगी कि मंदिर को भला रोजगार के लिए कैसे जाना जा सकता है। लेकिन ये सत्य है, राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में एक ऐसा मंदिर मौजूद है, जिसको जाना ही रोजगार के लिए जाता है। 

रोजगारेश्वर महादेव मंदिर

जयपुर में छोटी चौपड़ के पास रोजगारेश्वर महादेव मंदिर को बनाया गया है। ये मंदिर जयपुर में सिटी की तरह बना हुआ है। इस मंदिर में सावन के पहले सोमवार ही श्रृद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। जहां भक्त अपने व्रत को साकार करने के लिए लाइनों में लगे हुए नजर आ रहे थे। सावन में भक्तों के लिए ये मंदिर विशेष महत्व रखता है, इस मंदिर को रोजगार के लिए जाना जाने के कारण सावन से पहले भी लोग यहा दर्शन करने आते थे। 

रोजगारेश्वर महादेव को लेकर मान्यता

इस मंदिर को लेकर स्थानीय लोगों की मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी युवा सच्चे मन से अपनी नौकरी, रोजगार की मन्नत लेकर आता है, वो पूरी होती है। इस मंदिर को रोजगारेश्वर के नाम से जाना जाता है। आपको इसके नाम से पता चल गया होगा कि इस मंदिर में लोग कौन सी मनोकामना लेकर आते हैं।

बता दें कि इस मंदिर की मान्यता सावन के महीने में ओर अधिक बढ़ जाती है। जिसमें कोई भी युवा जो किसी नौकरी की तैयारी कर रहा हो, वो इस मंदिर में रोजगारेश्वर महादेव का जलाभिषेक करके अपने रोजगार की कामना कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:- Sawan 2025: सावन के पहले दिन शिव मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़, तीर्थ स्थल की मिट्टी से बनाएं जा रहे हैं सवा लाख पार्थिव शिवलिंग

5379487