rajasthanone Logo
Rajasthan Education: राजस्थान महात्मा गांधी स्कूलों को भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत 800 इंग्लिश मीडियम स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट किया जाएगा। ये ऐसे स्कूल है जहां कक्षावार औसतन दस या फिर इससे कम नामांकन है।

Rajasthan Education: राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के महात्मा गांधी स्कूलों को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। इस फैसले के अनुसार प्रदेश के कुल आठ सौ महात्मा गांधी स्कूलों जिनमें इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई की कराई जाती है, उन्हें हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करने का फैसला लिया है।

इसका फैसला सरकार नामांकन के मुताबिक करेगी, यानी जिन इंग्लिश मीडियम स्कूलों में कम नामांकन होगा उन्हें वापस हिंदी मीडियम में परिवर्तित किया जाएगा। मंत्रिमंडलीय कमेटी की समीक्षा बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गए। बैठक में फैसला लिया गया है कि ऐसे सभी अंग्रेजी मीडियम स्कूल जहां कक्षावार औसतन दस या फिर इससे कम नामांकन है, उसे वापस हिंदी मीडियम में बदल दिया जाएं।

यदि किसी पंचायत में दो या फिर इससे ज्यादा महात्मा गांधी स्कूल है तो ऐसे स्थानों पर भी केवल एक ही इंग्लिश मीडियम स्कूल होना चाहिए। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस मीटिंग में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर समेत चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक को सचिवालय में आयोजित किया गया। 

ये भी पढ़ें:- UPSC CSE 2024 Result: बाड़मेर के इन चार युवाओं ने पास की UPSC की परीक्षा, प्रदेश का देश में लहराया परचम

800 स्कूलों को किया जाएगा कन्वर्ट

जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल राजस्थान में कुल तीन हजार से अधिक ऐसे महात्मा गांधी स्कूल है जिनमें इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होती है। अब इनमें से लगभग 800 स्कूलों को हिंदी मीडियम में कन्वर्ट करने की तैयारी की जा रही है। इन स्कूलों में एक क्लास में दस बच्चे भी नहीं है। इन सभी स्कूलों को अब हिंदी माध्यम में बदल दिया जाएगा और सभी बच्चों को पास के इंग्लिश मीडियम महात्मा गांधी स्कूलों में समायोजित कर दिया जाएगा।

इस मुद्दे पर राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार द्वारा स्कूलों को इंग्लिश मीडियम में बदल तो दिया लेकर पद सृजित नहीं किए गए। अब हमारी सरकार की ओर से उन सभी स्कूलों को वापस हिंदी मीडियम में बदला जाएगा जहां 10 से कम विद्यार्थी है।

5379487