rajasthanone Logo
Rajasthan Railway Update: खातीपुरा स्टेशन पर दिसंबर तक राजस्थान का पहला वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो तैयार होगा। साथ ही जिसमें 23 लाइनों वाला स्टेशन दो साल में अपग्रेड किया जाएगा।

Railway Update: राजस्थान में रेलवे विभाग के द्वारा ट्रेनों  को लेकर नए अपग्रेड किए जा रहे हैं, जिसमें लोगों की यात्रा को सुगम बनाए जाने को लेकर घोषणाएं भी की जा रही है। विभाग के द्वारा रेल में सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही है। इन सुविधाओं से लोगों को अब यात्रा के दौरान किसी भी तरह समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो का जल्द होगा काम पूरा

राजस्थान के खातीपुरा में शुरू किए गए पहले वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो काम पूर्ण होने वाला है। जिसका केवल 22  प्रतिशत काम अभी शेष बचा हुआ है और 78 फीसदी काम पूरा हो चुका है। बता दें कि जो पूरी तरह से दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। वहीं जयपुर के स्टेशनों से ट्रेनों के कंजेशन कम करने को लेकर टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों को खातीपुरा चलाया जाएगा। 

खातीपुर में वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो 

रेलवे पहल में 2027 के जनवरी से मार्च तक जोधपुर, भोपाल, उदयपुर, अजमेर और भोपाल शहरों के लिए जयपुर से ट्रेनों को खातीपुरा तक आएगी। वहीं खातीपुरा में ही ट्रेनों का मेंटेनेंस करके संचालन किया जाएगा। साथ ही यहां वंदे भारत के अलावा अन्य कई और ट्रेनों का रख-रखाव किया जाएगा। खातीपुरा में 8 लाइनों को बिछाया जाएगा, जहां पर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल इंजीनियरिंग से जुड़ी एडवांस मशीनों को लगाया जाएगा। वहीं बांदीकुई की तरफ से चार लाइनों का कोच वॉशिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। जहां पर ट्रेनों को साफ किया जाएगा। 

सेकंड एंट्री जल्द तैयार 

रेलवे के द्वारा यार्ड विस्तार के साथ सेकंड एंट्री और आरडीएसओ क्वार्टर्स बनाए जाने को लेकर भूमि की मांग की है। अवाप्ति के लिए जेडीए को लिखे जाने के बाद प्रक्रिया को शुरू भी कर दिया गया है, जो जल्द ही पूरी हो जाएगी। 

खातीपुरा में लोगों के लिए विशेष सुविधा

खातीपुरा में लोगों के लिए बेहतरीन व्यवस्था किए जाने को लेकर 8 एस्केलेटर और 4 लिप्ट को मंजूरी मिली है। वहीं नए प्रस्तावित एंड टू एंड एफओबी पर करीब 4 एस्केलेटर और 2 लिफ्ट। इसके साथ ही 2 वाशिंग लाइन और 2 इंस्पेक्शन बे-लाइन। ड्रॉप पिट टेबल, लाइन में 18 पॉइंट्स पर सहमति बनी हैं। इनके अलावा भी कई और कार्यो को मंजूरी मिली है।

इसे भी पढ़े:- Railway Update: भगत की कोठी-भीलड़ी पैसेंजर ट्रेन का बदला टाइम, जानें कब से लागू होगी नई समय-सारिणी 

 

5379487