rajasthanone Logo
Railway Update: राजस्थान में रेलवे ने भगत की कोठी-भीलड़ी पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है, इसके बाद इस ट्रेने के लिए नई समय-सारिणी को भी आज लागू किया गया है।

Railway Update: राजस्थान में रेलवे विभाग के द्वारा नई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही ट्रेनों के मार्ग को सुधारने और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई रूट को रद्द भी किया जा रहा है। वहीं इनके ट्रेनों का कार्य प्रगति पर होने की वजह से यात्रियों को यात्रा के समय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रेलवे विभाग द्वारा ट्रेनों के रद्द होने, समय बदलने और रूट के बदलने से लेकर सभी के बारे में यात्रियों को अवगत कराया जा रहा है। ताकि उनको पहले जानकारी मिल जाए और कोई समस्या न आए।

रेलवे विभाग ने किया ट्रेनों के समय में बदलाव

रेलवे प्रशासन के उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन समय कुछ समय के लिए परिवर्तन किया जा रहा है। बता दें रेलवे विभाग के द्वारा इस बदलाव को लेकर आज यानी की सोमवार को घोषणा जारी की गई है। जिसमें 2 ट्रेनों के समय में बदलाव के साथ नई समय- सारणी को भी लागू किया गया है। 

जानें नई समय-सारणी

रेलवे विभाग के द्वारा भगत की कोठी-भीलड़ी पैसेंजर वाली ट्रेन का समय बदला गया है। ये ट्रेन रोजाना सुबह 7 बजे भगत की कोठी से संचालित की जाएगी। रेलवे विभाग के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के द्वारा बताया गया कि भगत की कोठी- भीलड़ी पैसेंजर ट्रेन जो कि 21 जुलाई को कोठी से सुबह अपने निर्धारित समय पर नहीं निकलकर 7 बजे के समय पर निकली है। वहीं भीलड़ी स्टेशन पर दोपहर 1:45 की जगह 2:10 बजे जाकर पहुंचेगी।

बाडमेर पैसेंजर का भी बदला समय 

बता दें बाड़मेर-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन जो कि बाड़मेर से प्रस्थान करेंगी। वहीं जो बाड़मेर से प्रस्थान करके भगत की कोठी स्टेशन पर अपने निर्धारित किए गए समय बजे रवाना नहीं होगी। बल्कि इसका आगमन और प्रस्थान का दोनों के समय को बदल दिया गया है। जिसका अभी 10:50 पर आगमन होगा और 10:52 बजे प्रस्थान करेगी।

इसे भी पढ़े:- Railway Update: राजस्थान में डबल डेकर ट्रेन रद्द से हजारों यात्रियों की बढ़ी परेशानी, जानें कब तक रहेगी ये असुविधा

 

5379487