Railway Update: राजस्थान में लगातार रेलवे विभाग के द्वारा स्टेशनों पर ट्रेनों की सुविधाओं बढ़ाए जाने को लेकर कार्य किया जा रहा है। जिसमें उनकी पटरियों, सिग्नलिंग सिस्टम और प्लेटफार्मों के साथ अन्य सुविधाओं को फिर से व्यवस्थित किया जा रहा है। जिसकी वजह से की ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। जिससे की इसका सीधा असर रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ रहा है। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को वैकल्पिक साधनों से यात्रा करनी पड़ रही है।
कार्य प्रगति से ट्रेनों का संचालन प्रभावित
राजस्थान में ट्रेनों का कार्य प्रगति की वजह से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। वहीं नॉर्दन रेलवे दिल्ली के द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे की डबल डेकर वाली ट्रेन को रद्द किया गया है। बता दें कि ये डबल डेकर सबसे सबसे लोकप्रिय और अधिक यात्रीभार वाली ट्रेन है। जिसमें नॉर्दन रेलवे ने उप रेलवे की ट्रेन को दिल्ली से गुरुग्राम तक चलाए जाने की मांग को खारिज कर दिया है। वहीं शनिवार को उप रेलवे ने इसको लेकर सूचना जारी कर दी है।
जानें तब तक रहेगी डबल डेकर ट्रेन रद्द
बता दें कि सोमवार को रेलवे विभाग के द्वारा डबल डेकर ट्रेन को रद्द किया गया है। जो कल से लेकर 28 जुलाई तक ये ट्रेन रद्द रहेगी। दरअसल नॉर्दन रेलवे ने दिल्ली सराय रोहिल्ला में यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर सहित 4 मंडलों से गुजरने वाली लगभग 50 से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इसकी वजह से जयपुर की डबल डेकर के साथ 40 ट्रेनों का संचालन रद्द होगा।
8 हजार से अधिक यात्रियों पर असर
नॉर्दन रेलवे के द्वारा 9 किलोमीटर की वजह से 302 किमी दूरी तय करने वाली जयपुर की सबसे अधिक लोकप्रिय वाली डबल डेकर ट्रेन को 8 दिनों तक रद्द किया गया है। इसको लेकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन के रद्द होने की वजह से रोजाना ट्रेनों के साढ़े आठ हजार से अधिक यात्रियों की यात्रा पर असर पड़ेगा। क्योंकि इस डबल डेकर में हमेशा 105 प्रतिशत यात्रियों का भार होता है। जिसकी वजह से उप रेलवे को रद्द होने से प्रतिदिन 50 लाख से अधिक का नुकसान भुगतना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें:- Jodhpur Train News: रेल यात्रियों को झटका.. सितंबर में इस रुट पर सेवाएं बाधित रहेंगी, सफर से पहले देखें ये लिस्ट

 होम
होम वेब स्टोरीज
वेब स्टोरीज ई-पेपर
ई-पेपर 
         

 
		          
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
     
         
         
         
         
        
 
        








