Jodhpur Train Cancellation: रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक आवश्यक सूचना जारी हुई है जिसके अनुसार 2-3 सितंबर को जोधपुर व दिल्ली रेलवे स्टेशनों के मध्य सेवाएं बाधित रहेंगी। मिली जानकारी के अनुसार मेंटेनेंस कारणों से दो दिन इस रुट पर रेल सेवाएं बाधित रहेंगी। बहुत सी ट्रेनों को पूरी तरह या आंशिक रूप से रद्द किया जा सकता है। कई ट्रेनों के रूट बदल दिए जाएंगे। अतः सभी यात्रियों को यात्रा के पूर्व रेलवे से संबंधित अपडेट की पड़ताल करने का अनुरोध किया गया है।
जोधपुर से गुजरने वाली दिल्ली की ट्रेनों का संचालन प्रभावित
दरअसल उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर तकनीकी काम जारी है जिसके कारण जोधपुर से दिल्ली स्टेशनों के बीच ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान एक ट्रिप के लिए मंडोर सुपरफास्ट भी रद्द कर दी जाएगी। दिल्ली मंडल के खलीलपुर-रेवाड़ी स्टेशनों के बीच पुल संख्या 98 पर तकनीकी कार्य प्रगति पर है जिसके कारण ट्रैफिक ब्लॉक किया जाना अपरिहार्य है।
2 सितंबर को जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट 22481 और 3 सितंबर को वापसी की ट्रेन 22482 रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 22996 , जोधपुर दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 सितंबर को जोधपुर से दिल्ली व वापसी में ट्रेन संख्या 22995 , दिल्ली - जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 सितंबर को दिल्ली से जोधपुर स्टेशनों के मध्य बंद रहेगी। ट्रेन संख्या 22421 , दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 सितंबर को दिल्ली सराय रोहिल्ला से जोधपुर स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।
मार्ग बदले जाने वाली ट्रेनें
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 15014 काठगोदाम जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस जो 2 सितंबर को काठगोदाम से चलेगी, वह परिवर्तित रुट से दिल्ली-नई दिल्ली-मथुरा-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर होकर गुजरेगी। जिसके कारण ये ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, पटौदी रोड रेवाड़ी, बावल, खैरथल, अलवर व राजगढ़ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। ट्रेन संख्या 15623 जोधपुरस्-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 2 सितंबर को चलेगी, वो बदले हुए रूट सादुलपुर-हिसार-भिवानीबाईझास-रोहतक-शकूरबस्ती दिल्ली होकर चलेगी जिसके कारण ये ट्रेन लोहारू, सतनाली, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर स्टे नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें...Jaipur Airport Jewellery Export : जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी राहत, ज्वैलरी ले जाने की सुविधा फिर शुरू

 होम
होम वेब स्टोरीज
वेब स्टोरीज ई-पेपर
ई-पेपर 
         

 
		          
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
     
         
         
         
         
        
 
        








