rajasthanone Logo
Jaipur Airport Jewellery Export : जयपुर एयरपोर्ट पर अब हैंड कैरिज सुविधा की अनुमति दे दी गई है। अब विदेश जाने वाले आभूषण व्यवसाई कस्टम अधिकारियों की क्लियरेंस के बाद अपने साथ आभूषण ले जा सकते हैं ।

Jaipur Airport Jewellery Export : राजस्थान के सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब सात वर्षों के अंतराल के बाद आभूषण व्यापारियों को विदेश यात्रा के समय गहने साथ ले जाने की 'हैंड कैरिज' सुविधा दोबारा बहाल कर दी गई है। कस्टम विभाग ने इस सुविधा को दोबारा शुरू करने की स्वीकृति दे दी है। यह सेवा कस्टम विभाग द्वारा सात वर्ष पूर्व बंद कर दी गई थी, जिसे अब पुनः लागू किया गया है।

कस्टम मंजूरी के बाद ज्वैलर्स ले जा सकेंगे गहने

जयपुर एयरपोर्ट पर अब हैंड कैरिज सुविधा की अनुमति दे दी गई है। अब विदेश जाने वाले आभूषण व्यवसाई कस्टम अधिकारियों की क्लीयरेंस के बाद अपने साथ आभूषण ले जा सकते हैं तथा वहां नमूने के तौर पर दिखा कर अपने साथ वापस भी ला सकते हैं।इस सुविधा के अभाव में ज्वैलर्स को अपने आभूषण एयरलाइंस के माध्यम से भेजने पड़ते थे,जिसके कारण ज्वेलरी की डिलीवरी में लगभग पांच से छह दिन का समय लग जाता था। इस देरी से व्यापारियों को न सिर्फ असुविधा होती थी, बल्कि उन्हें आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ता था।

जेम्स एंड ज्वेलरी व्यापार की बड़ी जीत

यह सुविधा उन निर्यातकों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, जो महंगे और समय-सीमित आभूषण शिपमेंट के कारोबार से जुड़े हैं। इस व्यवस्था की दोबारा शुरुआत आभूषण निर्यात उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इससे न सिर्फ व्यापारियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि समय की बचत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में उनके काम की रफ्तार भी बढ़ेगी। इस व्यवस्था को फिर से शुरू करने के लिए कई ज्वैलर्स एसोसिएशन ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की थी और वो अपने प्रयास में सफल रहे। इस प्रकार आभूषण निर्यात व्यापार में फिर से चमक आ रही है।

ये भी पढ़ें...New Airports In Rajasthan: ट्रेन नहीं अब प्लेन से पहुंचिए आबू, सीकर समेत 5 शहरों के लिए हवाई सेवा का खाका तैयार

 

5379487