rajasthanone Logo
Pushkar Tourism : हाल ही में ट्रैवल ट्रायंगल नाम की वेबसाइट ने नवंबर में घूमने के लिए भारत के 33 सबसे अच्छे शहरों की लिस्ट जारी की, जिसमें पुष्कर को 14वां स्थान मिला है।

Pushkar Tourism : राजस्थान का शहर पुष्कर अपनी पवित्र झील और मशहूर ब्रह्मा मंदिर की वजह से दुनियाभर में जाना जाता है। यह जगह न सिर्फ धार्मिक रूप से खास है, बल्कि अब देश के बेहतरीन घूमने लायक स्थानों में भी शामिल हो गई है। हाल ही में ट्रैवल ट्रायंगल नाम की वेबसाइट ने नवंबर में घूमने के लिए भारत के 33 सबसे अच्छे शहरों की लिस्ट जारी की, जिसमें पुष्कर को 14वां स्थान मिला है। नवंबर का महीना पुष्कर के लिए सबसे खास माना जाता है, क्योंकि इसी समय यहां अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला लगता है। देश-विदेश से हजारों सैलानी यहां आते हैं और ऊंटों की सजावट, आरती, दीपदान और मेले के रंगीन माहौल का आनंद लेते हैं।

राजस्थान में 6 शहरों का नाम हुआ शामिल

आपको बता दें कि इस लिस्ट में राजस्थान के कुल 6 शहरों का नाम है । जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, माउंट आबू और पुष्कर। पुष्कर को उसकी धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से यह जगह मिली है।

पुष्कर में घूमने वाली कुछ प्रमुख जगहों की सैर

पुष्कर में आपको घूमने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह मिल जाएंगे। पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर यहां आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र है। यह मंदिर भगवान ब्रह्मा को समर्पित है। पुष्कर सरोवर के चारों ओर 52 घाट हैं। अभी घूमने के लिए हाथ से भी अधिक खूबसूरत जगह में शामिल है। अगर आप एडवेंचर के शौकीन है तो आपको अरावली पहाड़ी पर स्थित सावित्री माता के मंदिर जरूर जाना चाहिए। पहाड़ी पर ट्रैकिंग करने की सुविधा भी उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें...Rajasthan News: एक्सप्रेसवे से लालसोट में आएगी विकास की क्रांति, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा

5379487