rajasthanone Logo
Rajasthan News: ब्यावर से भरतपुर तक 324 किमी लंबा एक्सप्रेसवे दौसा जिले के लालसोट उपखंड के 28 गांवों से गुजरेगा।

Beawar Bharatpur Expressway : राजस्थान का दौसा जिला को खुशखबरी मिलने वाला है। पहले से ही दिल्ली–मुंबई और बांदीकुई–जयपुर एक्सप्रेसवे जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के केंद्र में रहा यह इलाका अब एक और ऐतिहासिक सौगात प्राप्त करने जा रहा है। ब्यावर से भरतपुर तक बनने वाला 324 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे दौसा जिले के लालसोट उपखंड से होकर गुजरेगा। इस परियोजना से न केवल सड़क संपर्क मजबूत होगा बल्कि आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी।

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से स्थानीय लोगों को बहुत फायदा मिलने वाला है। आगमन के लिए सुविधा बेहतर हो जाएगी। रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।

28 गांवों में होगा विकास 

प्रभावित गांवों में विजयपुरा, लोरवाड़ा, गूदडिय़ा, श्रीमा, गोविंदपुरा, करणपुरा चक 1 से 4, मोहब्बतपुरा, देवली, खेडली, प्रहलादपुरा, खटवा, मालावास, रामपुरा खुर्द व कलां, भामूवास, बिलौणा कलां, खेेमावास, किशनपुरा, टोडा ठेकला, बिनोरी, शाहपुरा महाराजपुरा, थानपुरा, हमीरपुरा, डिवाचली कलां व खुर्द शामिल हैं।

जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण के लिए राजस्व, वन, कृषि, जल संसाधन और PWD अधिकारियों की कमेटी गठित कर दी है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के निर्देश पर इन गांवों में भूमि उपयोग परिवर्तन बिक्री या विकास कार्यों पर रोक लगा दी गई है। जल्द ही सर्वे शुरू होगा जिसमें खसरा नंबरों की स्पष्टता सुनिश्चित की जाएगी।

लालसोट होगा चार मेगा हाईवे का जंक्शन

एक्सप्रेसवे के निर्माण में शामिल जिले इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से लालसोट क्षेत्र में क्रांति आ जाएगी। लालसोट दिल्ली-मुंबई, मनोहरपुर-कोथून, लालसोट-धौलपुर और लालसोट-कोटा मेगा हाईवे का प्रमुख जंक्शन बन जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। ब्यावर और अजमेर होते हुए गुजरात, भरतपुर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की यात्रा पहले की तुलना में काफी तेज और सुगम हो जाएगी।

यह भी पढ़ें...Alwar New Biological Park : अलवर में खुल रहा नया बायोलॉजिकल पार्क, शेरों को देख सकेंगे करीब से

5379487