Tourist Places : जयपुर अपने गुलाबी शहर के अलावा भी केवल किले और हवेलियों के लिए जानी जाती है। बल्कि जयपुर अपने बाग बगीचों के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां सिसोदिया रानी गार्डन मौजूद है जो अपनी प्रेम कहानी के लिए जानी जाती है। यह गार्डन अपने आप में अमर प्रेम कहानी की मिसाल है। प्रतिदिन यहां सैकड़ो की संख्या में सैलानी घूमने के लिए आते हैं। इस गार्डन की कारीगरी को भी देखने के लिए लोग पहुंचते हैं। बाग अरावली श्रंखला की पहाड़ियों में स्थित है। इस बाग का निर्माण सवाई जयसिंह ने करवाया था। इस बाग के चर्चे विदेश तक में भी हैं। यह बाग जयपुर आने वाले सैलानियों को अपने तरफ आकर्षित करती है।
जयपुर के सबसे सुंदर उद्यान में शामिल
दूर से यह बाग कमल की तरह दिखाई देता है। सिसोदिया रानी का बाग जयपुर के सबसे सुंदर बागों में शामिल है। इतना ही नहीं बल्कि यह जयपुर का सबसे बड़ा बाग भी है। गर्मियों में यहां आने वाली पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है। लोग यहां गर्मी से राहत लेने के लिए आते हैं।
बाग प्रेम की एक अनूठी मिसाल
इस बाग का निर्माण 1699-1743 ई. हुआ था। उदयपुर की रानी चंद्रकुंवर सिसोदिया के नाम पर सवाई जयसिंह ने करवाया था। इस बाग में कृष्ण के जीवन चित्रों को बनाया गया है। रानी चंद्रकुंवर को प्राकृतिक से बेहद लगाव था जिस कारण इस बाग का निर्माण करवाया गया था।
जहां हर मंजिल है जुड़ी,पर सीढ़ियां नहीं दिखतीं
इस बाग को ऐसे तरीके से डिजाइन किया गया है। जिसमें एक मंजिल से दूसरी मंजिल पर जाने के लिए सीढ़ियां दिखाई नहीं देतीं है। इस बाग का निर्माण चारबाग शैली में किया गया था। बाग मैं अलग-अलग तरीके के फाउंटेन और पेड़ पौधे लगाए गए जो बाग की सुंदरता में चार चांद लगा देते है।
ये भी पढ़ें...Rajasthan Village: दो जिलों से मिलकर बना है राजस्थान का यह गांव, जानें इससे जुड़े अनोखे तथ्य