Pm Internship : केन्द्र सरकार ने पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए नामांकन काम जल्दी ही शुरू करने जा रही है। 1 अगस्त से रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो जाएगा। इस योजना का उद्देश्य आने वाले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को देश की 500 कंपनियों में इंटर्नशिप की सेवा में लगाना है जिसकी अवधि एक वर्ष की होगी।
रजिस्टर्ड कंपनियों में होगा इंटर्नशिप
इस योजना के तहत रजिस्टर्ड कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मुहैया कराया जाएगा। आवेदनकर्ता अपनी पसंद के अनुसार 5 कंपनियों का चुनाव करता है। इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड और दसवीं, बारहवीं व स्नातक की मार्कशीट जैसे डॉक्यूमेंट्स चाहिए होंगे। इंटर्नशिप खत्म होने के बाद नौकरी मिलेगी या नहीं, ये कंपनी के नियम और इंटर्न की क्षमता पर निर्भर करेगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन के लिए पीएम इंटर्नशिप के वेबसाइट पर जा सकते हैं।
योजना की के लिए उम्र सीमा
योजना के लिए निर्धारित उम्र 21 से 24 वर्ष है। ऐसे अभ्यर्थी जो किसी फुल टाइम स्टडी या नौकरी में कार्यरत नहीं हैं तथा 10वीं, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन डिग्री जैसे बीए, बीकॉम, बीएससी,बीसीए,बी फार्मा आदि इंटर्नशिप कर सकते हैं।
जानें स्टाइपेंड की राशि
योजना में हर इंटर्न को 500 रुपए महीना स्टाइपेंड दिया जाएगा जिसमें 500 कंपनी व 4500 रूपए सरकार डायरेक्ट इंटर्न के अकाउंट में ट्रांसफर कर देगी। ये भुगतान इंटर्न की अटेंडेंस व कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
अपात्रता
ऐसे छात्र जो पहले से किसी सरकारी योजना के आधीन ट्रेंनिंग या इंटर्नशिप कर रहे है,पात्र नहीं माने जाएंगे। ऐसे छात्र जिनकी पारिवारिक इनकम 8 लाख रुपए से ज्यादा है या उनके घर का कोई सदस्य सरकारी सेवा में है अथवा विदेश में रहता है, ऐसे छात्र भी आवेदन करने के लिए अपात्र माने जाएंगे।
इंटर्नशिप बीच ने छोड़ने वालों के लिए नियम
इंटर्नशिप के दौरान ड्रॉप करने वाले छात्र अगले एक साल के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। इसके विपरीत अपनी इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरा करने वाले छात्र आगे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Jobs: युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकारी नौकरी के लिए आया एक और बड़ा मौका, 281 पदों पर होगी नियुक्तियां