rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में इस साल भारी बारिश की वजह से मानसून का 69 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है। कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में इस साल मानसून का 69 साल पुराना रिकॉर्ड टूट चुका है। एक तरफ दूर दराज इलाकों के किसान बंपर फसल की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शहरी और ग्रामीण इलाके बाढ़ जैसे हालातों से जूझ रहे हैं। आपको बता दें कि इस बार जुलाई में औसतन 285 एमएम बारिश दर्ज की गई। यह सामान्य से 77% अधिक है। 

पार्वती बांध के गेट खुलने से नदियां उफान पर 

लगातार बारिश की वजह से पूरे राजस्थान में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बढ़ चुकी है। इस वजह से कई गांव में बाढ़ का खतरा काफी ज्यादा बढ़ चुका है। आपको बता दें पार्वती बांध के चार गेट खोल दिए जाने की वजह से अतिरिक्त पानी निचले इलाकों में चला गया।

भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। अलर्ट जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू , चूरू, सीकर, बीकानेर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर में लागू है। 

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश 

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में कई जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश हुई है। धौलपुर के सरमथुरा में 123 एमएम और झुंझुनू के दिशा में 100 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा भीलवाड़ा, नागौर, जयपुर, अलवर, सवाई माधोपुर और चित्तौड़गढ़ जैसे बाकी जिलों में भी अच्छी खासी बारिश हुई है।

तापमान में आई गिरावट 

आपको बता दें कि लगातार बारिश की वजह से पूरे राजस्थान के तापमान में गिरावट आई है। जैसलमेर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से थोड़ा ज्यादा दर्ज किया गया और सिरोही में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री था। लेकिन इसी बीच आर्द्रता 70 से 100% के बीच रहे जिससे मौसम चिपचिपा बना रहा।

इसे भी पढ़े:-Rajasthan Weather Updates: पार्वती नदी में उफान आने से राजस्थान और एमपी का टूटा संपर्क, कई इलाके हुए जलमग्र, अलर्ट जारी

 

5379487