Rajasthan Weather Update: राजस्थान भारी बरसात से अभी भी जूझ रहा है। इस वजह से कहीं जिलों में बाढ़ तक आ गई है। कोटा, टोंक और सवाई माधोपुर जैसे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। जयपुर में बुधवार सुबह से ही भारी बारिश होनी शुरू हो गई थी।
मध्य प्रदेश से टूटा संपर्क
आपको बात दें की सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर बोदल में राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर औगाड़ पुलिया पानी के तेज बहाव की वजह से बह गई। इस वजह से सवाई माधोपुर-श्योपुर मार्ग बंद हो गया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि लोगों के घरों में 5 फीट तक पानी भी भर गया और सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन की पटरिया भी जलमग्न हो गई।
इसी के साथ कोटा के इटावा में पार्वती नदी में उफान आने की वजह से राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच का संपर्क भी पूरी तरह से टूट चुका है। इसी बीच दौसा जिले के लालसोट में स्थित एशिया का सबसे बड़ा कच्चा मोरेल बांध ओवरफ्लो हो चुका है जिससे डेढ़ फुट तक पानी बह रहा है। अब आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा काफी ज्यादा बढ़ चुका है।
मानसून प्रणाली कमजोर हुई
आपको बता दें की मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी का सिस्टम कमजोर हो चुका है और अब दक्षिण पूर्वी राजस्थान पर एक निम्न दबाव क्षेत्र में बदल गया है। राज्य के कई हिस्सों में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश होने की काफी ज्यादा संभावना है।
कहां कितनी हुई बारिश
अगर पिछले 24 घंटे का डाटा निकलें तो सवाई माधोपुर जिले में 9 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। खंडार में 230 एमएम, मालरना डूंगर में 218 एमएम, सवाई माधोपुर शहर में 213 एमएम, चौथ का बरवाड़ा में 185 एमएम, मानसरोवर में 228 एमएम। इसी के साथ दौसा के लोसल में 122 एमएम, लालसोट में 95 एमएम, टोंक के निवाई में 167 एमएम और अलीगढ़ में 101 एमएम।
इन जिलों में अलर्ट
आपको बता दें की अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, झालावाड़ को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है। येलो अलर्ट में बाकी बचे हुए सभी जिले रखे गए हैं जैसलमेर बाड़मेर को छोड़कर।
इसे भी पढ़े:-Rajasthan Weather Updates: राज्य के कई जिलों में हो रही मूसलाधार बरसात, बंद कर दिए गए हैं सभी स्कूल, अलर्ट जारी