rajasthanone Logo
Chitroli To Bassi Route: इस रोड के बन जाने से जयपुर के आसपास के लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री, परिवहन कारोबार और रियल स्टेट को भी बढ़ावा मिलने के आशंका है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Chitroli To Bassi Route: उत्तर जयपुर में विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नॉर्दर्न रिंग रोड परियोजना ने रफ्तार पकड़ ली है। वहीं 99.350 किलोमीटर लंबी रिंग रोड के लिए भूमि नपाई का कार्य शुरू हो चुका है आपको बता दें कि यह रोड छितरोली से बस्सी तक बनाई जाएगी और 200 से ज्यादा गांव से होकर गुजरेगी। वहीं इसका काम पूरा हो जाने के बाद दिल्ली अजमेर आगरा हाईवे का सीधा लिंक मिलेगा। जिससे शहर के उत्तरी हिस्से में ट्रैफिक काफी कम होगा। वहीं निजी कंपनी की टीम ने अजमेर रोड पर बगरू के पास छितरौली से में चिन्हित किया है। जहां से रिंग रोड की शुरुआत होगी। 

मिलेंगे ये फायदे

एनएचआई ने अधिनियम 1956 की धारा 3 क के तहत अधिसूचना जारी कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर  जयपुर को भूमि अधिग्रहण का सक्षम प्राधिकारी घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि इस परियोजना के कंप्लीट हो जाने के बाद, अजमेर से जयपुर होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों को शहर में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं इस रोड के बन जाने के बाद शहर में आने वाले भारी गाड़ियों की संख्या घटेगी, साथ ही पॉल्यूशन भी कम होगा और ट्रैफिक दबाव में भी कमी आएगी।

यह भी पढ़ें- Aravali Hills: अरावली की पहाड़ी पर मिला 2 अरब साल पुराना पत्थर, खुल सकते हैं धरती के रहस्य

सभी गांव में हलचल बढ़ गई है

जयपुर के आसपास के लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री, परिवहन कारोबार और रियल स्टेट को भी बढ़ावा मिलने के आशंका है। ऐसे में इसकी जानकारी मिलने के बाद सभी गांव में हलचल बढ़ गई है। ग्रामीण मुआवजे की दरें और जमीन के मूल्यांकन को लेकर पंचायत स्तर पर चर्चा हो रही है। कई जगहों पर तो किसान द्वारा बैठक बुलाकर मुआवजे की शर्त स्पष्ट करने की मांग की जा रही है।

5379487