rajasthanone Logo
Vehicle Tracking Rajasthan : राजस्थान राज्य परिवहन निगम की 892 बसों में AIS -140 मानक की VLT डिवाइस तथा पैनिक बटन लगाकर VLTS सिस्टम को चालू कर दिया गया है।

Vehicle Tracking Rajasthan : राजस्थान परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हाल ही में सोमवार को तीन नई सेवाओं की शुरुआत की है। हाइपोथेकेशन रिमूवल मॉड्यूल, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग व पैनिक बटन। इस समय राज्य में ई डायरेक्शन व्यवस्था भी लागू है। ये सभी यातायात व्यवस्था से रोड पर निर्धारित स्पीड से अधिक तेज चलने वाले वाहनों का ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा। इसके साथ ही पब्लिक ट्रांसपोर्ट में पैनिक बटन दबाते ही पुलिस सहायता पहुंच जाएगी। बस और टैक्सी में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैकिंग डिवाइस उपलब्ध कराएं जाएंगे। इस संबंध में राज्य की परिवहन सचिव ने जानकारी दी कि सार्वजनिक सेवा वाहनों में लाइव लोकेशन ट्रैक करने के लिए जीपीएस डिवाइस लगाए जाएंगे जिसके जरिए कमांड एवं कंट्रोल सेंटर वाहनों की करेंट लोकेशन ट्रैक कर सकेगा।

राज्य पथ परिवहन निगम की 892 बसों में होंगी ये हाईटेक सुविधाएं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान राज्य परिवहन निगम की 892 बसों में AIS -140 मानक की VLT डिवाइस तथा पैनिक बटन लगाकर VLTS सिस्टम को चालू कर दिया गया है। प्रशासनिक स्तर पर निगरानी के लिए डैशबोर्ड से वाहन की गति, स्टॉपेज, रूट तथा डिवाइस की कार्यशीलता की जानकारी सही समय में मिल सकेगी। 

यात्रियों को इमरजेंसी के लिए विशेष सुविधा

इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के जरिए काम कर रहे पैनिक बटन से यात्रियों को आपात स्थिति में स्टेट ईआरएसएस 112 के माध्यम से तुरंत सहायता पहुंचेगी। पूरे राज्य में तकरीबन 2.5 लाख सार्वजनिक सेवा वाहनों पर इस तरह के डिवाइस व पैनिक बटन लगाने की योजना है।

फर्जी हाइपोथेकेशन रिमूवल पर लगेगी रोक

अब हाइपोथेकेशन रिमूवल मॉड्यूल के जरिए गैरकानूनी हाइपोथेकेशन रिमूवल पर रोक लग सकेगी और यह सुविधा वाहन मालिक घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, वाहन ऋण चुकता होने के बाद बैंक से एनओसी प्राप्त करना और हाइपोथेकेशन हटाने की प्रक्रिया पहले से अधिक सरल हो जाएगी। राज्य के परिवहन व उपमुख्यमंत्री डा. प्रेमचंद बैरवा ने बीते सोमवार को हाइपोथेकेशन रिमूवल मॉड्यूल व व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Railway Update: खातीपुरा को मिला बड़ा रेल अपग्रेड, वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो और सेकंड एंट्री जल्द होंगी तैयार

 

5379487