Jaipur Railway News : भारत एक बड़ी जनसंख्या वाला देश है और यहां के अधिकांश लोग रेलवे से यात्रा करते हैं क्योंकि रेल अभी भी यातायात का सबसे सस्ता, सुलभ और आरामदायक साधन है। भारतीय रेलवे ने समय समय पर देश में पड़ने वाले त्योहार, आयोजनों और किन्हीं भी तरह की आपात परिस्थितियों में यात्रियों की सुविधाओं का हमेशा ध्यान रखा है। जब भी जरूरत पड़ी रेलवे ने अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों के सफर को सुलभ बनाया है।
भारतीय रेलवे ने राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेडी में लगने वाले मेले की वजह से बाहर से आने जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए बीकानेर, जोधपुर, अज़मेर और जयपुर मंडल से जुड़ी 52 ट्रेनों में 69 कोच अतिरिक्त बढ़ा दिए हैं। साथ ही सेकेंड स्लीपर की भी संख्या बढ़ाई गई है। विशेष बात ये है कि रेलवे ने यात्रियों को इन कोचों में जनरल टिकट से भी यात्रा करने की छूट दे दी है। इस प्रकार यात्री बिना आरक्षण के भी यात्रा कर पाएंगे। भारतीय रेलवे के इस कदम से मेले में आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी और उन्हें यात्रा के लिए अतिरिक्त साधनों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
जनरल कोच की कमी होने से मिली इस तरह की छूट
दरअसल रेलवे ने जनरल टिकट पर स्लीपर कोच में सफर करने की छूट देने का इसलिए फैसला किया है क्योंकि रेलवे के पास वास्तव में इस समय जनरल कोच की कमी है। इसकी वजह यह है कि हाल ही में भारतीय रेलवे ने 90 से अधिक नियमित ट्रेनों में 120 से ज्यादा अतिरिक्त कोच जोड़े हैं, जिसके चलते जनरल श्रेणी के कोचों की उपलब्ध संख्या में कमी आ गई है।
अनारक्षित श्रेणी के कोच बढ़ाए गए
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है। भिवानी–ढेहर का बालाजी–भिवानी और भिवानी–मथुरा–भिवानी समेत 52 ट्रेनों में अनारक्षित श्रेणी के कोचों की संख्या बढ़ा दी गई है। इससे आने-जाने वाले यात्रियों को सफर के दौरान अधिक बैठने की सुविधा और भीड़भाड़ से राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें...Rajasthan Railway Update: खातीपुरा को मिला बड़ा रेल अपग्रेड, वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो और सेकंड एंट्री जल्द होंगी तैयार