Rajasthan Sports: दो दशकों से भी ज्यादा समय से तुम्बड़िया सरकारी हाई स्कूल ने जिले के जूडो हब का एक मजबूत गौरव हासिल किया है। लगातार 21 सालों से अभूतपूर्व चैंपियनशिप पर अपना दबदबा बनाए रखा है। आपको बता दें कि गांव की इस शानदार यात्रा में 450 खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया है। यह यात्रा कोच-पीटीआई राधेश्याम खटीक के समर्पण और जुनून की वजह से ही शुरू हो पाई है।
इस विरासत के पीछे का व्यक्ति
आपको बता दें कि 2003 से खटीक ने जी तोड़ परिश्रम से युवा एथलीटों को प्रशिक्षित किया है। हर सुबह और शाम गंगरार ब्लॉक में जूडो की विशेषज्ञता रखने वाले एकमात्र पीटीआई होने के नाते वें कठोर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन करते हैं। उनकी मेहनत और अथक प्रयासों की वजह से ही स्कूल को अंडर 14 राज्य स्तरीय पूर्ण प्रतियोगिता के लिए एक प्रशिक्षण शिविर के रूप में बदला गया है। इस शिविर में नवोदित खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाता है।
उपलब्धियां और राज्य स्तरीय गौरव
तुम्बड़िया स्कूल के दर्जनों खिलाड़ी हर साल जिला टीम के लिए क्वालीफाई करते हैं । आपको बता दें कि अब तक राज्य स्तर पर भाग लेने वाले 450 खिलाड़ियों में से तीन चार खिलाड़ियों ने रजत पदक और सात आठ खिलाड़ियों ने कांस्य पदक भी जीते हैं।
उत्कृष्टता सम्मान
इस पूरी यात्रा में खटीक के योगदान को अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्हें जिला स्तरीय शारीरिक शिक्षक सम्मान पीठ द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। यह सम्मान उन्हें असाधारण कार्य के लिए दिया गया है। इसके अलावा उन्हें नियमित रूप से राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रशिक्षक और निर्णायक के रूप में नियुक्त किया जाता है।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Sports: बिना मैदान और संसाधनों के फुटबॉल हॉस्टल ने रचा इतिहास, जानें नेशनल के लिए कितने खिलाड़ी हुए तैयार