rajasthanone Logo
Khelo India University Games: राजस्थान में 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) का आयोजन पहली बार होगा। यह अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा और जोधपुर में ये गेम्स आयोजित किया जाएगा।

Khelo India University Games: युवाओं में खेलों के प्रति रूचि बढ़ाने और युवा खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य  से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन जल्द ही होने वाला है। यह 24 नवम्बर से 5 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। आपको बताते चलें कि इस बार राजस्थान में 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) का आयोजन पहली बार होगा। यह अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा और जोधपुर में ये गेम्स आयोजित किया जाएगा।

सभी संभागों में समितियों का गठन कर दिया गया

सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राज्य सरकार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन की तैयारियां सुनिश्चित कर रही है। इसके लिए सभी संभागों में समितियों का गठन कर दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन ने इसका गठन किया है। वहीं राज्य क्रीडा परिषद में आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

यूनिवर्सिटी गेम्स का लाइव टेलीकास्ट प्रसार भारती करेगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूनिवर्सिटी गेम्स का लाइव टेलीकास्ट प्रसार भारती करेगी। वहीं अधिकारियों को सीएम द्वारा निरंतर निर्देश दिए जा रहे हैं। ऐसे में सभी संबंधित विभाग भी आपसी समन्वय से इन खेलों की तैयारियों को लेकर काम कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि इन गेम्स में तकरीबन 200 यूनिवर्सिटी हिस्सा लेंगी। यह गेम्स 12 दिन तक चलेगा, जिसमें  24 खेलों में 7 हजार से ज्यादा एथलीट भाग लेंगे। केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाला  खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जयपुर में 11, उदयपुर में 3, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर एवं कोटा में 2-2 खेलों का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- राजस्थान की बेटी के लिए गौरव का पल: महिला विश्व कप फाइनल में कराया टॉस, जानें कौन है आस्था अग्रवाल

देश को नई-नई खेल प्रतिभाएं भी मिलेंगी

वहीं पदक विजेता खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, मल्लखंभ, रग्बी, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, योगासन, साइकिलिंग, बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग और कयाकिंग शामिल हैं। खो-खो एक प्रदर्शन कार्यक्रम होगा। ऐसे में देश को नई-नई खेल प्रतिभाएं भी मिलेंगी। जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश-प्रदेश के खिलाड़ी खेलों में नए आयाम स्थापित करेंगे।

5379487