rajasthanone Logo
Rajasthan Women Cricket: राजस्थान में गांव-गांव की बच्चियों को क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलने जा रहा है। पूरे राजस्थान में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एक लाख लड़कियां हिस्सा लेंगी।

Rajasthan Women Cricket: राजस्थान में बेटियों के लिए क्रिकेट का महोत्सव होने वाला है, जिसमें 10,000 टीमें बनाई जाएगी और उसमें एक लाख से ज्यादा राजस्थान की बेटियां खेलती नजर आएगी। राजस्थान क्रिकेट संघ शिक्षा विभाग और स्पोर्ट्स काउंसिल मिलकर इस पूरे टूर्नामेंट का आयोजन करने वाले हैं। राजस्थान क्रिकेट संघ की हेड हॉक कमेटी ने इसकी पहल की है, इसकी शुरुआत अगले साल के 12 जनवरी को विवेकानंद जी के जयंती पर होने वाला है।

गली-मोहल्ले की लड़कियां लेंगी हिस्सा

शिक्षा विभाग ने भी इसके लिए सहमति दे दी है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत ग्राम पंचायत स्तर से होगी और उसका फाइनल स्टेट लेवल पर जाकर खत्म होगा। इसमें 10,000 से ज्यादा टीमें बनाई जाएगी, जिसमें राजस्थान की बेटियां खेलेंगी। इससे ग्रामीण स्तर से टैलेंट उभर कर निकलेगा। हमने कई ऐसे वीडियो में देखा है कि बच्चियों में प्रतिभा तो होता है, लेकिन प्लेटफार्म नहीं मिलने के कारण वह दबी रह जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, ताकि हर एक गली मोहल्ले के बच्चे भी इसमें हिस्सा ले सके और अपना टैलेंट दिखा सके।

सवाई मान सिंह स्टेडियम में होगा फाइनल

जो भी बच्चियां ग्राम पंचायत स्तर पर स्कूलों में पढ़ती है, वह सभी बच्चियां इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती हैं। ग्राम पंचायत स्तर की चैंपियन टीम जिला स्तर पर जाकर खेलेगी, वहां जीत दर्ज करने के बाद वह संभाग स्तर पर आपस में खेलेगी और फिर संभाग स्तर की जो चैंपियन टीम होगी वह राज्य स्तर पर खेलेगी।

बताते चलें कि इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल और फाइनल नाथद्वारा के मिराज स्टेडियम में इसके अलावा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां पर की आईपीएल के मैच भी खेले जाते हैं। 

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में मोहसिन नकवी का विरोध: टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से किया था इनकार, जानें क्यों शुरू हुआ विवाद

5379487