rajasthanone Logo
IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2026 रविंद्र जडेजा को कप्तान बनने पर विचार कर रही है अगर ऐसा होता है तो यह राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी भूल होगी। क्यों कि बतौर कप्तान जडेजा के आंकड़े अच्छे नहीं हैं।

IPL 2026: आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स की टीम रविंद्र जडेजा को कप्तान बनने के लिए विचार कर रही है। राजस्थान रॉयल्स अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए लगातार हिंट दे रही है, जिससे यह साफ होता जा रहा है कि ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को ही रॉयल्स की कप्तानी सौंप जाएगी। अगर फ्रेंचाइजी ऐसा करती है, तो यह टीम के लिए घाटे का सौदा हो सकता है। 

जडेजा की कप्तानी में जीत प्रतिशत 20

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 के दौरान महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी लेकर रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंप थी, इसके बाद जडेजा की कप्तानी में पांच मैच चेन्नई ने खेली और उनमें से सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली। जबकि बाकी के चार मुकाबले में हर का सामना करना पड़ा। अर्थात जडेजा की कप्तानी में चेन्नई का जीत प्रतिशत सिर्फ 20% था। इस खराब आंकड़े के बाद भी क्या राजस्थान रॉयल्स रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपेगी। अगर ऐसा होता है तो आईपीएल 2026 में भी राजस्थान रॉयल्स का दूसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना कहीं सपना ही ना रह जाए। ‌

गलती को दोहराने जा रही राजस्थान रॉयल्स

 जडेजा की कप्तानी में चेन्नई को जब लगातार हार मिलने लगी, तो जडेजा ने खुद सामने से आकर कहा था कि मुझसे कप्तानी नहीं हो पाएगी, इसके बाद फ्रेंचाइजी ने कप्तानी फिर से महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी थी और अब इस गलती को राजस्थान रॉयल्स दोहराने जा रही है, जिसका नुकसान टीम को हो सकता है। गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन का अदला बदली किया है।

संजू और जडेजा की हुई अदलाबदली

 राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है और उसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि रविंद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स की टीम कप्तान बना सकती है। 

5379487