Rajasthan Security Issue: बीते 10 सालों से रावतभाटा में सीसीटीवी का प्रस्ताव केवल कागजों में ही रह गया है।आपको बता दें कि शहर में कैमरे लगने हैं, लेकिन अभी तक बस कागज में अटका हुआ है। वहीं अब तो पुलिस भी मांग कर रही है कि नगर पालिका सीसीटीवी जल्द कैमरे लगाए। राजस्थान परमाणु बिजली घर, भारी पानी संयत्र,न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्पलेक्स, राणाप्रताप सागर बांध, पनबिजली घर जैसे अति संवेदनशील संस्थान होने के बावजूद भी रावतभाटा में कैमरे नहीं लगे हुए हैं। सीसीटीवी कैमरे को लेकर कई बातें सामने आ चुकी हैं।
पुलिस को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है
कड़ी सुरक्षा को लेकर कई बार प्रशासन और राजनेताओं ने इस पर चर्चा की है लेकिन फिर भी अभी तक कुछ हल नहीं निकला है। ऐसे में रावतभाटा में जब भी कोई घटना होती है या सुरक्षा की बात होती है तो पुलिस केवल निजी कमरों के भरोसे की रहती है। वहीं सभी जगह पर कह देना होने पर पुलिस को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
67 जगह पर कैमरे लगाने की बात कही गई
आपकी जानकारी के लिए बता दे परमाणु बिजली घर के एसोसिएट डायरेक्टर एसके गुप्ता का कहना है कि तकनीकी स्वीकृति के बाद नगर पालिका निविदा निकलेगी। इसके बाद नगर पालिका के कैमरे लगाएगी। कैमरे की देखभाल भी नगर पालिका द्वारा किए जाएगी। वहीं रावतभाटा में 67 जगह पर कैमरे लगाने की बात कही गई है।
सीसीटीवी कैमरे लगने पर पब्लिक को ये लाभ मिलेंगे
- अपराधियों पर निगरानी रखी जा सकेगी। ऐसे मेरे अपराधी को पकड़ने में आसानी होगी।
- सीसीटीवी कैमरे लगने से यातायात व्यवस्था बेहतर होने में मदद होगी। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को भी काम किया जा सकेगा।
- वहीं शहर के बाजार, स्कूल और पब्लिक प्लेस पर कैमरा होने से सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।
-पब्लिक सीसीटीवी कैमरे लगे होने से सुरक्षित महसूस कर सकेगी।







