Sports Council: राजस्थान में पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की है। आपको बता दें कि ये खेल 24 नवम्बर से शुरू होंगे, जिनमें लगभग 24 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश के युवाओं को इन खेलों से जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सकें और इसकी जानकारी प्राप्त कर सकें।
भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की
भजनलाल शर्मा ने बुधवार को अपने कार्यालय में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी संभागीय मुख्यालयों पर खेल आयोजन स्थल और आवास स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और सुगम यातायात सुनिश्चित किया जाए।
लाइव टेलीकास्ट के लिए सटीक तैयारी होनी चाहिए
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खेलों के लाइव टेलीकास्ट के लिए सटीक तैयारी होनी चाहिए ताकि देशभर के लोग राजस्थान में हो रहे इस आयोजन को देख सकें। उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी स्टेडियम और आवास स्थलों पर साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य समय पर पूरा किया जाए। साथ ही चिकित्सा विभाग को भी निर्देश दिए गए कि सभी संभागीय मुख्यालयों पर मेडिकल टीम और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
प्रदेशभर में ऐतिहासिक आयोजन किए जाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। बैठक में बताया गया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद और संभाग स्तर पर विभिन्न समितियों का गठन किया जा चुका है। भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल महासंघ के पदाधिकारी आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर चुके हैं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर देश की एकता और आत्मनिर्भर भारत के विजन को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेशभर में ऐतिहासिक आयोजन किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को जयपुर में गांधी सर्किल से अमर जवान ज्योति तक राज्य स्तरीय यूनिटी मार्च निकाली जाएगी। इसके साथ ही, हर जिले में पदयात्रा का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। आपको बता दें कि 26 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पदयात्रा (करमसद से केवड़िया) में भी राजस्थान की सक्रिय भागीदारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- Jalore News: सफाई कर्मचारी की बेटी खेलेगी बहरीन में एशियन यूथ गेम्स, ओलिंपिक में भारत को रिप्रजेंट करने का लक्ष्य
भजनलाल शर्मा ने कहा कि 31 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक सभी जिलों में आयोजित होने वाली गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा आमजन विशेषतः युवाओं को शामिल किया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि इस अभियान में आत्मनिर्भर भारत के बिंदुओं पर गतिविधियों का आयोजन किया जाए। साथ ही, सरदार@150 यंग लीडर क्विज, सरदार@150 रील प्रतियोगिता एवं सरदार@150 निबंध प्रतियोगिता में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिए। आपको बताते चलें कि इस बैठक में युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।










