rajasthanone Logo
India Women vs South Africa Women: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहला वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर विश्व कप जीत लिया है। 

Women's ODI World Cup Final 2025: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। कल यानी 2 अक्तूबर के दिन रविवार को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व कप का खिताब जीता है। भारत ने साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप के फाइनल में 52 रनों से मात देकर विश्व कप की पहली ट्रॉफी उठाई। ऐसे में यह भारत के लिए तीसरी वनडे ट्रॉफी है। भारत ने पहली ट्रॉफी 1983 में जीता था, दूसरी ट्रॉफी 2011 में जीता था, जबकि 2025 में पहली बार महिला क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है।

शेफाली वर्मा रहीं प्लेयर ऑफ द मैच

इससे पूरे देश में उत्साह की गूंज है। भारतीय टीम ने अपना लोहा दुनिया भर में मनवाया है। इस मैच में खासतौर पर शेफाली वर्मा ने पूरी दुनिया की निगाहें अपनी ओर कर ली। पहले तो उन्होंने बल्लेबाजी में 87 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और दो छक्के शामिल थे। इस बड़ी पारी के कारण भारत-साउथ अफ्रीका के सामने करीब 300 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रहा। वहीं जब भारतीय टीम इस स्कोर को डिफेंड करने के लिए उतरी, तब एक बार फिर से शेफाली वर्मा ने कमाल कर दिखाया और गेंदबाजी में भी दो विकेट झटक लिए।

2017-2023 का गम हुआ कम

दीप्ति शर्मा ने भी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए पंजा खोला अर्थात पांच विकेट झटक लिए। इस तरह हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व कप जीता है। इस जीत ने 2017 के उसे गम को भी फीका किया, जब फाइनल में ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार हुई थी और 2023 के उसे गम पर भी महरम लगाने का काम किया, जब मेन्स क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी। इस जीत पर देश भर से बधाइयां दी जा रही है। 

5379487