Women's World Cup 2025 Final: राजस्थान की बेटी आस्था अग्रवाल ने हमेशा-हमेशा के लिए अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर लिया है। क्योंकि आस्था अग्रवाल को महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में टॉस करने का मौका मिला। यह अपने आप में एक सौभाग्य की बात है। भारत ने विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को बुरी तरह धूल चाटते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ऐसे में आस्था अग्रवाल का नाम भी हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया, क्योंकि उन्होंने महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के मैच के बीच टॉस कराया।
कौन है अलवर की रहने वाली आस्था अग्रवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आस्था अग्रवाल अलवर की रहने वाली है, जिसे टॉस करने का यह गौरव प्राप्त हुआ है। वह 'गूगल पे' में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर है और बिजनेसमैन रवि अग्रवाल की बेटी हैं। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप स्पॉन्सर कंपनी गूगल ने विश्व कप के फाइनल में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप थी। टिकट मैनेजमेंट से लेकर हर तरह के पैकेज तय करने तक की या प्रमुख जिम्मेदारी गूगल ने आस्था अग्रवाल को सौंप थी। बताया जा रहा है कि मैच के एक दिन पहले गूगल के वाइस प्रेसिडेंट ने आस्था अग्रवाल को मैसेज कर फाइनल में टॉस करने की सूचना दी और वह अब इस ऐतिहासिक मैच की गवाह बन गई है।
पूर्व महिला दिग्गज क्रिकेटरों का सपना पूरा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने सभी पूर्व दिग्गज महिला क्रिकेटरों का भी सपना पूरा किया, जिन्होंने इस पल के लिए सपने देखे थे। भारत में कई ऐसी महान खिलाड़ी रहीं, जिन्होंने इस ट्रॉफी को हाथ लगाने के लिए पूरी जान झोंक दी, लेकिन फिर भी यह सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ। लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने उन सभी सीनियर खिलाड़ियों को भी यह अवसर प्रदान किया है। राजस्थान की दिग्गज क्रिकेटर रही मिताली राज और दिग्गज क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा जैसे खिलाड़ियों के लिए भी यह सौभाग्य का पल है।










