rajasthanone Logo
CM Bhajanlal Sharma: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य विभिन्न विभागों द्वारा बड़े पैमाने पर नियुक्ति की प्रक्रिया पुरी की जा चुकी है। दिसंबर में रोजगार उत्सव का आयोजन होने वाला है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रदेश में दिसंबर माह में भव्य ‘रोजगार उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री राज्य के 20 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। नियुक्तियों को उत्सव होने के साथ राज्य में रोजगार और आत्मनिर्भरता का नया अध्याय खुलेगा। वहीं इसके लिए सीएम द्वारा संबंधित अधिकारियों को संबधित भर्तियों को शीघ्र निस्तारित कर पात्र अभियर्थियों को जल्द से जल्द नौकरी देने निर्देश दिए गए हैं। वहीं दिसंबर महीने में राजस्थान में आयोजित होने वाले रोजगार मेला में अभियर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए।

बड़े पैमाने पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य विभिन्न विभागों द्वारा बड़े पैमाने पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्सव में जेल विभाग में 900, जेल प्रहरी, पशुपालन में 2500, पशुधन सहायक,चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में तकरीबन 14000 पद, ग्रामीण विकास के 2600 पद और खान विभाग में 100 से ज्यादा नियुक्तियां दी जाएंगी। वहीं तकरीबन 92 हजार युवाओं को अब तक नियुक्ति प्राप्त हो चुकी हैं। जिसमें दिसंबर की 25000 नियुक्तियों को मिलाकर तकदीबान 1.12 लाख युवाओं को नियुक्तियां मिल जाएंगी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राज्य में समय से पहले आई सर्दी, कई जिलों में 6 डिग्री तक पहुंचा तापमान

50 लाख से ज्यादा किसान के लिए अनुदान विवरण की स्वीकृति दी

इसके साथ ही भजन लाल शर्मा ने इस साल अतिवृष्टि से खरीफ फसल में होने वाले नुकसान को लेकर फैसला किया है की 31 जिलों के 50 लाख से ज्यादा किसान के लिए अनुदान विवरण की स्वीकृति दी है। वहीं भजन लाल शर्मा के आदेश पर महिलाओं की स्थिति बेहतर करने के लिए सीएम मातृत्व पोषण योजना के अंतर्गत 5 लाख महिलाओं को 170 करोड़ रुपए का भुगतान और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में राशि 5000 रुपए से बढ़कर 6500 कर दी गई है। इसके साथ ही आपको बता दें कि लखपति दीदी योजना के तहत 18.8 लाख महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, वहीं एक करोड़ से अधिक सैनेटरी नैपकिन भी वितरित किए गए हैं।

5379487