Rajasthan Weather: भारत के उत्तरी हिस्से में कई दिनों से बर्फबारी हो रही है, जिसका असर राजस्थान में देखने को मिल रहा है। वहीं राज्य में समय से पहले ही सर्दी आ गई है। ऐसे में कई शहरों में सर्दी का असर देखने को मिल रहा है। वहीं कुछ इलाकों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में दिन में तेज धूप देखने को मिल रही है और शाम को जोरदार ठंड।
तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा
आने वाले चार-पांच दिनों में सर्दी रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।वहीं मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहने की आशंका है। साथ ही बुधवार को जयपुर और संभागों में कुछ जगहों पर शीत लहर चल सकती है। साथ ही आने वाले दिनों में राजस्थान में सर्दी का जोर और बढ़ेगा ऐसे में तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- Kitchen Hacks: जंग हटाने से लेकर चांदी की ज्वेलरी चमकाने में मदद करता है एल्युमिनियम फॉइल पेपर, हैरान कर देंगे हैक्स
दिन के समय धूप का भी असर कम होगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11 नवंबर यानि आज के दिन सर्दी होने की आशंका है। साथ ही रात का तापमान 5 से 6 डिग्री तक नीचे आ सकता है। ऐसे में दिन के समय धूप का भी असर कम होगा। वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो राजधानी जयपुर में 13.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 11.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 15.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 9.6 सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 11.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।








