rajasthanone Logo
Pro Kabaddi League: राजस्थान के भरतपुर के कबड्डी प्लेयर नितिन कुमार एक बार फिर से प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में अपनी धाक जमाने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन को लेकर उत्साह एक नए शिखर पर पहुंच चुका है। देश भर के खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। भरतपुर के ताखा गांव के प्रतिभाशाली डिफेंडर नितिन कुमार एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयारी में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट खेल दिवस पर विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट आज से 23 अक्टूबर तक चलेगा। इसके मैच विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में होंगे।

भरतपुर का एक उभरता सितारा 

आपको बता दें कि नितिन कुमार का यह दूसरा सीजन है। नितिन कुमार को बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की स्वामित्व वाली जयपुर पिंक पैंथर्स ने न्यू ईयर प्लेयर श्रेणी के अंतर्गत 21 लाख रुपए की कीमत पर 2 साल के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। मुख्य रूप से नितिन राइट कवर पोजीशन पर खेलते हैं और रनिंग ब्लॉक और वन स्टेप ब्लॉक तकनीक में काफी ज्यादा माहिर है।

सीजन 11 में प्रभावशाली पदार्पण प्रदर्शन 

पिछले सीजन की बात करें तो नितिन को सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। उस मैच में उन्होंने दबंग दिल्ली के नवीन एक्सप्रेस सहित शीर्ष रेडरों को रोक कर प्रशंसकों और विशेषज्ञों, दोनों को प्रभावित किया था।

घर से सम्मान और समर्थन 

कई बड़े-बड़े लोगों ने नितिन को बधाई दी है। जिनमें विधायक डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, कबड्डी संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉ कीर्ति चौधरी, रीना चौधरी, निर्मला कुमारी, लाला पहलवान और जिला कबड्डी संघ भरतपुर के जितेंद्र सिंह शामिल हैं। उनके द्वारा दिए गए प्रोत्साहन की वजह से नितिन के इस भव्य मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने के संकल्प और भी ज्यादा मजबूत हो गए हैं।

जयपुर पिंक पैंथर्स 

लीग की दो बार की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर अब अपना दबदबा बनाए रखने के लिए नितिन जैसे युवा प्रतिभाओं पर काफी ज्यादा भरोसा कर रही है। ऐसी उम्मीद है की टीम इस सीजन में सबसे मजबूत दावेदारों में से एक होगी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Sports: तुंबडिया गांव के जूडो खिलाड़ी कर रहे जिले का नाम रोशन, 450 प्लेयर्स के साथ बनता जा रहा है खेल का हब

5379487