rajasthanone Logo
Hartalika Teej 2025: अगर आप भी अपने वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो हरियाली तीज पर मां पार्वती को इन चीजों को अर्पित करें। 

Hartalika Teej:

हिंदू धर्म में त्योहारों को लेकर अपना एक अलग और विशेष महत्व है। जिसका हर क्षेत्र में निभाए जाने का अपना एक महत्व और विशेषता है। सनातन धर्म में जो भी त्योहार आता है, वो किसी ना किसी देवी-देवता की आराधना की जाती है। जिसमें उनकी पूजा करके अपने घर में सुख-समृद्धि के साथ सदा सुहागन होने की भी मन्नत मांगते हैं।

हरियाली तीज सुहागन के लिए बेहद शुभ

सावन के माह के आते ही सभी शिव भक्तों में भक्ति की एक उमंग देखने को मिलेंगी। हर जगह लोग कावड़ यात्रा लेकर भगवान शिव के द्वार जाएंगे। बता दें कि सावन का महीना महादेव और पार्वती को समर्पित है। इसी माह में हरियाली तीज आती है और इस समय सुहागन महिलाओं के द्वारा महादेव और मां पार्वती की आराधना की जाती है, तो वो उनके लिए बेहद शुभ मानी जाती हैं।

हरियाली तीज से मिलेगा अच्छा वर

इस हरियाली तीज को लेकर मान्यता है कि अगर कोई शादीशुदा महिला इस व्रत को करती है। तो उसके पति की लंबी आयु होती है और अकाल मृत्यु का भी खतरा टल जाता है। और यदि कुंवारी लड़कियों के द्वारा इस व्रत को रखा जाता है, तो उनको अच्छे वर की प्राप्ति होगी।

मां पार्वती को अर्पित करें ये चीज 

महिलाएं के द्वारा वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाने के हरियाली तीज के दिन कुछ खास उपाय जरूर करें। सबसे पहले इस दिन मां पार्वती को अपनी आस्था और पूरी श्रृद्धा के साथ हरियाली तीज के दिन 16 श्रृंगार अर्पित करें। इसके साथ ही जलाभिषेक करके शिव-पार्वती के मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए।

सुहाग के सामान में चूड़ियां, सिंदूर, बिंदी, काजल मेहंदी को मां पार्वती को अर्पित करें। और जिन लड़कियों के विवाह में कोई दिक्कत आ रही है, तो हरियाली तीज का व्रत करने से उनका विवाह भी हो जाता है और वर भी अच्छा मिलता है। 

इसे भी पढ़े:- Chaturmas 2025: तीन दिन बाद शुरू होगा चातुर्मास, जानें इस दौरान न करें ये शुभ कार्य

5379487