Syrup Death Case: सर्दी जुकाम का सिरप पीकर मरने वालों की संख्याओं में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। करीब 2 सप्ताह पहले कई ऐसे बच्चों और बुजुर्गों की मौत हुई थी, जिन्होंने सर्दी जुकाम को ठीक करने के लिए सिरप पी थी। अब राजस्थान के कोटा से एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक महिला की सर्दी जुकाम का सिरप पीने से मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई है और सिरप के सैंपल को जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के पास भेज दिया है।
फॉरेंसिक टीम के पास भेजा सैंपल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोटा में जब एक महिला की संदिग्ध तरीके से मौत हुई तो परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मौत खांसी की सिरप रेस्प्लजर पीने से हुई है। परिजनों ने कहा कि इस सिरप को पीने के बाद ही महिला की तबीयत काफी बिगड़ी। इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर सिरप का सैंपल जब्त कर फोरेंसिक टीम के पास जांच के लिए भेज दिया है।
57 वर्षीय कमला देवी के रूप में हुई पहचान
पुलिस मामले में कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि हालत बिगड़ने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 57 वर्षीय कमला देवी दुबे के रूप में हुई है, उनके बेटे सुभाष दुबे ने बताया कि उनकी मां दीपावली की तैयारी में व्यस्त थी। इसी दौरान उन्हें सर्दी जुकाम हुई और उनके बेटे ने रंगबाड़ी इलाके के नागर मेडिकल स्टोर से रेस्प्लजर नाम की सिरप मंगवाई और अपनी मां को पिला दिया। इसके बाद उनकी बेचैनी और घबराहट और बढ़ गई।
इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में ही इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। महिला का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस फिलहाल दवा के सैंपल जांच का इंतजार कर रही है और मेडिकल स्टोर के रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है।