Sirohi Suicide: राजस्थान की सिरोही जिले से एक दिन दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां अपनी दो बेटियों को साथ में लेकर एक कुएं में कूद गई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना के समय महिला ने अपनी नवजात बेटी को अपने कमर में बांध रखा था। रेस्क्यू ऑपरेशन कर प्रशासन की टीम ने एक विवाहित महिला और उसके दो मासूम बेटियों के शवों को पुराने कुएं से बरामद किया है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
आत्महत्या का लग रहा है मामला- पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला सिरोही जिले के मंदार थाना क्षेत्र के पादर पंचायत के डिबड़ी गांव का है। जहां एक विवाहित महिला अपनी दो नवजात बेटियों को अपने कमर में बांधकर पुराने कुएं में कूद गई। इस हादसे में उन तीनों की मौत हो गई। इस खबर के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ उठी है। मंदार थाना अधिकारी प्रवीण आचार्य ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिर भी इसके पीछे के ठोस कारण का पता लगाया जा रहा है।
महिला की हुई पहचान
उन्होंने आगे कहा कि हम इस घटना की हर एंगल से जांच करने की कोशिश में है। इस घटना में जान गवानी वाली महिला जमुना देवी है, जिसकी उम्र 25 साल है। वह केवाराम रेबारी की पत्नी है, जो कि अपनी पीहर विबड़ी गांव में रह रही थी। कुछ समय पहले ही वह अपने मायके आई हुई थी। कुछ दिन पहले ही महिला ने एक बेटी को जन्म दिया था, इससे पहले उसकी एक ढाई साल की पुत्री अंजली थी।
शवों का कराया गया पोस्टमार्टम
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जब परिजनों को जमना और उसकी दोनों बच्चे घर में नजर नहीं आई, तब उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान कुछ दूर पर एक पुराने कुएं में तीनों का शव देखा गया। इसके बाद इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया और तीनों शवों को बाहर निकाला गया। तीनों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।







